Zeenat Aman Tragic Life: बात आज 70 के दशक की चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) की, जिन्हें फिल्मों में उनके ग्लैमरस अवतार के लिए आज भी जाना जाता है. ज़ीनत की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. फिल्मों में जैसी सफलता ज़ीनत को मिली वैसी पर्सनल लाइफ में नहीं मिल सकी थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि ज़ीनत की पर्सनल लाइफ बेहद उतार-चढ़ाव भरी थी. आज हम आपको ज़ीनत की लाइफ से जुड़ा ऐसा ही एक वाकया सुनाने वाले हैं जिसने एक समय ना सिर्फ खासी सुर्खियां बटोरीं थीं बल्कि ज़ीनत को ज़िन्दगी भर का गम भी दे दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज़ीनत की शादी अपने दौर के चर्चित एक्टर रहे संजय खान (Sanjay Khan) से हुई थी. हालांकि, संजय ने कभी भी इस बात को नहीं माना था कि उनकी और ज़ीनत की कभी शादी हुई थी.
अब आते हैं उस वाकये पर जो ज़ीनत के साथ घटा था, असल में एक पार्टी के दौरान ज़ीनत और संजय खान के बीच जमकर झगड़ा हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुस्से में संजय ने ज़ीनत को इतनी जोर से मारा कि एक्ट्रेस की एक आंख फूट गई.
ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर Anurag Kashyap के कमेंट पर दी प्रतिक्रिया, बॉयकॉट ट्रेंड को बताया बेअसर
Ponniyin Selvan: 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट से सामने आया ये बीटीएस वीडियो, विक्रम समेत दिखे ये लोग