Prithvi Shaw Shikhar Dhawan Video: हमारे इंडियन क्रिकेटर्स क्रिकेट के मैदान में तो खूब कमाल करते हैं और हर बार खुद को दुनिया का बेस्ट प्लेयर साबित कर देते हैं. लेकिन उनका टैलेंट केवल क्रिकेट तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि खाली समय में वो अपने दूसरे हुनर की झलक भी फैंस को दिखा देते हैं. अब ऐसा ही हुनर देखने को मिला है शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का. एक वीडियो में शिखर बांसुरी बजाते हुए तो पृथ्वी ताल से ताल मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. खास बात ये है कि शिखर धवन बेहद ही खूबसूरती से बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं पृथ्वी शॉ उनका पूरा साथ दे रहे हैं. वो राजेश खन्ना का सुपरहिट गाना ‘ये शाम मस्तानी’ गा रहे हैं. क्यों ...हैं न.. हमारे क्रिकेटर्स टैलेंट का खजाना. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए शिखर धवन ने लिखा है थर्सडे ट्यून्स, घर के सुपरस्टार पृथ्वी शॉ से मिलिए.
इंडिया और श्रीलंका में जल्द होगी सीरीजआपको बता दें कि इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका और इंग्लैंड के दौरे पर है. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसकी कप्तानी करेंगे विराट कोहली तो वहीं श्रीलंका मे होने वाली वन डे सीरीज के कप्तान हैं शिखर धवन. श्रीलंका में 13 जुलाई से वन डे सीरीज की शुरूआत होनी थी. लेकिन दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद 18 जुलाई तक सीरीज को टाल दिया गया है. फिलहाल वहां टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन जारी है ताकि कोई कोर कसर बाकी न रह जाए लेकिन खाली समय मिलते हा सभी खिलाड़ी रिलैक्स के मूड में आ जाते हैं और फिर दिखाते हें अपने शानदार टैलेंट की झलक.
ये भी पढ़ेंः जानें किस वजह से Kareena Kapoor ने सासू मां Sharmila Tagore को कहा थैंक्यू, छोटे बेटे Jeh से जुड़ी है ये खास बात