Nikitin Dheer Good News: टीवी के पॉपुलर कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर जल्द ही नया सदस्य आने वाला है. इसके ऐलान कपल ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने ये गुड न्यूज़ दी है. कृतिका ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो भी शेयर की है, जिस पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. 


निकितिन धीर ने शेरशाह में अहम किरदार निभाया था ऐसे में उनके कोस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उन्हें बधाईयां दी हैं. कृतिका सेंगर ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने पति निकितिन के साथ फोटो शेयर की, जिसमें कृतिका बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.



कृतिका ने फोटो कैप्शन में लिखा- 'धीर जूनियर साल 2022 में आने वाला है.' फोटो में जहां कृतिका स्काई ब्लू सूट में दिख रही हैं तो वहीं निकितिन गोल्डन कुर्ता पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं. कृतिका और निकितिन के पोस्ट पर गौहर खान, किश्वर मर्चेंट, अंकिता लोखंडे, नमन शॉ, स्मृति खन्ना सहित तमाम सेलेब्स ने कमेंट किया है. 



काम की बात करें तो निकितिन धीर को हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में देखा गया था। वहीं, कृतिका सेंगर 'छोटी सरदारनी' में नज़र आई थीं. 


ये भी पढ़ें:


Hasan Ali Wife: धोनी से लेकर विराट कोहली की पत्नियों को खूबसूरती में पीछे छोड़ती हैं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बेगम, देखती रह जाएंगी बॉलीवुड हीरोइने


Aishwarya Abhishek Photos: पति अभिषेक और बेटी आराध्या का हाथ थामे एयरपोर्ट पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, मांग में सिंदूर के हो रहे हैं चर्चे