Sherlyn Chopra shares picture with Raj Kundra: पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये एक पुरानी तस्वीर है जिसमें शर्लिन राज कुंद्रा के साथ दिखाई दे रही हैं. वाइट प्रिंटेड ब्रालेट और ब्लैक शॉर्ट्स में शर्लिन दो लोगों के साथ बैठी हुई हैं. इनमें से एक राज कुंद्रा की हैं जो विक्ट्री का साइन दिखाते नजर आ रहे हैं. शर्लिन ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘29 मार्च, 2019 का दिन था.
आर्म्सप्राइम द्वारा आयोजित 'द शर्लिन चोपड़ा' एप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था. मेरे लिए यह एक नया अनुभव था क्योंकि पहले कभी किसी एप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी. उम्मीद और जोश का माहौल था.'आपको बता दें कि पिछले दिनों राज कुंद्रा मामले में शर्लिन चोपड़ा को भी पुलिस में सवाल-जवाब करने के लिए समन भेजा था. शर्लिन से इस मामले में पूछताछ हुई भी थी और उनसे राज कुंद्रा से कनेक्शन के बारे में सवाल किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्लिन ने पूछताछ में बताया था कि राज कुंद्रा ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए अप्रोच किया था. शर्लिन बोलीं, वह चाहते थे कि मैं उनकी कंपनी ज्वाइन करूं और मेरे एप का नाम 'शर्लिन चोपड़ा एप' होगा.
ये भी पढ़ें:
शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियोज दिखाते थे राज कुंद्रा : शर्लिन चोपड़ा