Pornography Case: पोनोग्राफिक वीडियोज के मामले में इन दिनों जेल में बंद राज कुंद्रा पर अब अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने भी कई तरह के इल्जाम लगाये हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए शर्लिन ने बताया कि वे राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सप्राइम के लिए बोल्ड वीडियोज बनाती थीं जिन्हें उनके ही नाम से बने ऐप पर अपलोड किया जाता था. 


एबीपी न्यूज़ बातचीत के दौरान शर्लिन ने ये दावा भी किया कि राज कुंद्रा ने उनसे एक बार बातों-बातों में कहा था कि उनके बनाए बोल्ड वीडियोज शिल्पा शेट्टी भी देखती हैं और उन्हें शर्लिन के वीडियोज काफी पसंद आते हैं. शर्लिन ने कहा, "राज कुंद्रा ने जब मुझे शिल्पा शेट्टी द्वारा मेरे वीडियोज देखने और पसंद किये जाने की बात कही तो मुझे यह सुनकर बेहद अच्छा लगा था."


शर्लिन चोपड़ा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सप्राइम के साथ बोल्ड  वीडियो कंटेट बनाए जाने को लेकर अपने करार को लेकर  विस्तार से बात की. आर्म्सप्राइम के तहत शर्लिन चोपड़ा ऐप को राज कुंद्रा की कंपनी मैनेज किया करती थी जिसके तहत शर्लिन इरोटिक, सेमी न्यूड और न्यूड कंटेट शूट किया करती थीं और ऐसे तमाम वीडियोज ऐप पर अपलोड किए जाते थे.



शर्लिन ने बताया कि कंटेट के प्रजेंटेशन को‌ लेकर वो नाखुश थीं और ऐसे में एक वक्त के बाद वो इस करार से बाहर निकलना चाहती थीं, मगर शर्लिन का कहना है कि राज कुंद्रा ने ऐसा करने से मना किया और उनपर तरह तरह से दबाव बनाया गया था. शर्लिन कहती हैं कि राज कुंद्रा का कहना था कि वे इस करार को नहीं तोड़ना चाहते हैं क्योंकि वे उनके ऐप में काफी इंवेस्ट कर चुके हैं और अगर उन्होंने इस ऐप के वीडियोज को लेकर हुए समझौते को तोड़ा भी तो वो उनके कंटेट को कहीं और इस्तेमाल करेंगे. मगर शर्लिन ने इसे लेकर गहरा ऐतराज जताया था.


शर्लिन ने एबीपी न्यूज को यह जानकारी भी दी कि उन्होंने बिना किसी करार के राज कुंद्रा की एक और कंपनी जेएल स्ट्रीम के लिए भी 3 बोल्ड वीडियोज बनाए थे. शर्लिन बताती है कि ये सभी  वीडियोज इरोटिक किस्म के थे और ऐप विवाद के बाद राज कुंद्रा ने खुद ही उनसे आग्रह करके इस तरह के वीडियोज बनाने के लिए उन्हें मनाया था. शर्लिन दावा करती हैं कि राज कुंद्रा ने बातचीत के दौरान कहा था कि शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी भी इस कंपनी से जुड़ी हुईं हैं. 


शर्लिन ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जून 2020 में शर्लिन चोपड़ा ऐप को बंद कर दिया गया था, लेकिन फिर उसी साल सितंबर महीने में राज कुंद्रा ने उनसे जेएल स्ट्रीम के लिए कुछ वीडियोज के लिए संपर्क किया था जिसके लिए उन्होंने शर्लिन को काफी मनाया था.


शर्लिन ने दावा किया कि राज कुंद्रा ने बिना करार के बनाए गये इन तीन वीडियोज के पैसे अभी तक उन्हें नहीं दिये हैं और ऐसे में उन्होंने शिल्पा शेट्टी से उनके काम के पैसे दिए जाने की भी अपील की. शर्लिन ने बताया कि राज कुंद्रा ने उन्हें हॉटशॉट्स के लिए कभी वीडियोज बनाने का प्रस्ताव कई बार दिया था मगर उन्होंने कभी भी हॉटशॉट्स के लिए वीडियोज नहीं बनाए.


उल्लेखनीय है कि शर्लिन चोपड़ा ने अप्रैल, 2020 में मुम्बई के जुहू पुलिस स्टोशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें राज कुंद्रा द्वारा उनसे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश का भी आरोप शर्लिन ने लगाया था. शर्लिन ने इस इल्जाम के बारे में बात करते हुए कहा कि राज कुंद्रा ने इस आरोप वापस लेने के लिए उनपर दबाव बनाया था और इसे लेकर मानहानि का केस करने की बात कही थी जिसके चलते उन्होंने शारीरिक शोषण संबंधी शिकायत उन्होंने वापस ले ली थी.


गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन मुम्बई पुलिस के प्रॉपर्टी सेल ने शर्लिन चोपड़ा को राज कुंद्रा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान पुलिस ने शर्लिन से राज कुंद्रा के पोर्न वीडियोज के कारोबार, उनकी कंपनी में‌ काम करनेवाले लोगों और उनके काम करने के तौर तरीकों से जुड़े कई सवाल पूछे थे. इस दौरान शर्लिन ने पुलिस को राज कुंद्रा की कंपनी के साथ बोल्ड वीडियोज बनाने के अपने करार के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी दिखाई थी.