Bharat Pe के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों खासी चर्चा में हैं. हाल ही में टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)  को जज करते नज़र आए अशनीर को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स और खबरें वायरल हो रही हैं. शो भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन अशनीर कौर को लेकर चर्चा अबतक कायम है. वजह है उनकी मुंहफट होना (Blunt. कुछ लोगों अशनीर का ये अंदाज़ पसंद आया, तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें उनका ये अंदाज़ बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब गालियां भी पड़ती हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, ये ख़ुद अशनीर का कहना है.


हाल ही में कॉमेडियन रोहन जोशी और साहिल शाह के साथ बातचीत में अशनीर ने बताया कि उन्हें खूब गालियां पड़ती हैं,वो रातों को उठकर कमेंट्स डिलीट करते हैं. अशनीर ने कहा, 'बहुत गालियां पड़ती हैं अभी भी रात को छुप छुपकर तीन बजे उठकर मैं गंदे कंमेंट्स डिलीट मारता हूं.मैं कुछ लोगों को तो ब्लॉक कर दिया है और सिर्फ ब्लॉक नहीं किया है, बल्कि उस ऑप्शन के साथ ब्लॉक किया है कि अगर भविष्य में उस नंबर से कोई अकाउंट बने तो सोशल मीडिया  हैंडल से वो ब्लॉक ही रहें.'






आपको बता दें कि भारतपे जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन प्लैटफॉर्म के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) आज देश की प्रमुख हस्ती हैं, जो अपनी शानदार लाइफस्टाइल के साथ ही लग्जरी कार कलेक्शंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. शो में उनकी बेबाकी के कारण उन्हें काफी पसंद भी किया गया और आलोचना भी की गई. रिपोर्ट्स की मानें तो  अशनीर एक एपिसोड के 10 लाख रुपए चार्ज करते थे. Bharat Pe के को फाउंडर अशनीर को भले ही लोग पहले ना जानते हों, लेकिन अब उनकी अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हो गई है.