टीवी जगत में शरद केलकर और कीर्ति गायकवाड़ की खूबसूरत जोड़ी से तो आप सब वाकिफ होंगे. जहां शरद अपनी भारी भरकम आवाज से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने में कामयाब हैं तो वहीं कीर्ति अपने दमदार अभिनय और दिलकश अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए मशहूर हैं. दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री तो हर किसी ने देखी है, लेकिन ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को देखे ऐसा लगता है मानो जमाना बीत गया हो. ऐसे में कपल के फैंस के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है.

दरअसल, खबर है कि शरद केलकर और कीर्ति गायकवाड़ लगभग 13 साल के बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों जल्द ही किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में दोनों एक मैरिड कपल का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस बारे में बात करते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू में शरद ने कहा, 'कीर्ति के साथ फिर से काम करना अमेजिंग होगा. उनके साथ शूटिंग करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है. सामने-सामने प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन हो जाता है. वो मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है, जब भी उन्हें लगता है कि मैं ढीला पड़ रहा हूं, तो मुझे हमेशा करेक्ट करती है. हम दोनों रियल-लाइफ में एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझते हैं और यही केमिस्ट्री हमारी ऑनस्क्रीन भी दिखाई देगी'. वहीं कीर्ति ने इस बारे में कहा, 'हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और शूटिंग सेट पर हम प्रोफेशनल की तरह बर्ताव करते हैं. एक्टर्स होने के नाते हम अपनी रियल-लाइफ को कभी भी अपने काम के बीच नहीं आने देते हैं'.

 

आक्रोश के सेट पर हुई थी पहली मुलाकातबताते चलें कि, शरद और कीर्ति की पहली मुलाकात साल 2004 में टीवी शो ‘आक्रोश’ के सेट पर हुई. इस शो के बाद दोनों कपल्स की मुलाकात करीब चार पांच महीने बाद 'सिंदूर तेरे नाम का' और 'सात फेरे' जैसे धारावाहिक टीवी शो के सेट पर हुई. इस दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. महीनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंधे.

यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने ये क्या पहन लिया? देखकर लोगों ने कहा- आंखों पर यकीन नहीं हो रहा...

Shalini Vatsa Biography: जानिए कौन हैं सेक्रेड गेम्स की कांता बाई, जिसने नर्स बन जीता था पंकज त्रिपाठी का दिल