Karan Johar Show: करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) कई कारणों से चर्चा में है. लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी हाउस (Bigg Boss OTT House) के कंटेस्टेंट अपने घरवालों से मिलने के लिए तैयार हैं. घर में बिग बॉस (Bigg Boss) ने 'फ्रीज' टास्क की घोषणा की और फिर कंटेस्टेंट के परिवारवालों को बुलाकर सबको चौंका दिया. सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) की बात करें तो उनसे मिलने के लिए शो में उनके बॉयफ्रेंड वरुण (Varun Sood) आए थे. दिव्या उन्हें देखकर काफी हैरान और इमोशनल हो गई थीं.  

शिल्पा शेट्टी को बहन शमिता इस समय बिग बॉस ओटीटी हाउस में हैं और उनकी मां सुनंदा शेट्टी उनसे मिलने गई थीं. मां-बेटी की जोड़ी काफी भावुक दिखाई दी. उनकी मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वो राकेश बापट को पसंद करती हैं. इसके अलावा राकेश बापट की भतीजी ईशा ने घर में प्रवेश किया. शमिता शेट्टी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शमिता और उनका रिश्ता काफी पसंद है. ईशा ने कहा कि उन्हें उन पर गर्व है और वो बीबी हाउस में अच्छा कर रहे हैं.

शमिता ने अपनी मां से ये भी कहा कि बाकी घर वाले मुझे बॉसी कहते हैं, तो उनकी मां ने कहा, ‘बॉसी किस एंगल से हो आप. आप बाकी कंटेस्टेंट की तरह ही घर में आए हो. लोग डरे हुए हैं और आप घर की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हो. आपको दूसरों के लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं है. मुझे पता है तुम कौन हो, मैं आपको बताती हूं कि दुनिया क्या सोचती है. आप कौन हो. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं.’

Bigg Boss OTT: Karan Johar के शो से बाहर हुई Moose Jattana, Varun Sood ने गर्लफ्रेंड Divya Agarwal को किया सरप्राइज

Bigg Boss OTT Sunday Ka Vaar: करण जौहर ने राकेश बापट को उनकी 'सेक्सिस्ट टिप्पणी' पर लगाई जमकर फटकार