उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल एक दूसरे पर वार का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बिना नाम लिए तंज कसा. उन्होंने कहा कि देखना है कि इन्हें जनता पहले हटाती है या इनके अपने. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि अखिलेश यादव ने बहुत ही मजेदार बयान दिया. लेकिन अपनों का पेंच तो सभी जगह फंसा होता है, आपको (अखिलेश यादव) अपने परिवार का पेंच भी देखना चाहिए. जब हम किसी पर निशाना लगाते हैं तो खुद पर भी ये नियम लागू होता है. आपको बता दें, यहां इरफान शिवपाल सिंह यादव का जिक्र कर रहे हैं, जिनका उनके ही सगे भतीजे अखिलेश यादव के साथ विवाद चल रहा था.