Aryan Khan Childhood Photo Viral: बॉलीवुड स्टारकिड्स के लिए लोग काफी दीवाने हैं. अपने फेवरेट एक्टर के बच्चों की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. ऐसे में चाहे तैमूर हों या उनके छोटे भाई जेह या शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही स्टारकिड के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे पहचान पाना कोई बच्चे का खेल नहीं है.


सामने आई तस्वीर में जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी गोद में एक बच्चे को गले लगाए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देख ज्यादातर लोग यही सोच रहे होंगे कि अभिनेत्री ने इतने प्यार से बच्चे को गले लगा रखा है तो यह उनके बेटे अभिषेक बच्चन ही होंगे. हालांकि, यह अभिषेक नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक मशहूर खान एक्टर के लाडले की झलक है. वक्त जाया न करते हुए बताते हैं आपको कि यह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान (आर्यन खान) हैं और यह झलक एक फिल्म की है. कम लोगों को ही जानकारी होगी की आर्यन खान ने कई सालों पहले करण जौहर की ही फिल्म में डेब्यू किया था और अपने पापा शाहरुख का ही बचपन का किरदार निभाया था.






अब आप सोच रहे होंगे कि आर्यन की यह कौन सी फिल्म है. आपको बता दें कि यह फिल्म है कभी खुशी कभी ग़म है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने घर एक लड़के को लेकर आते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि आर्यन खान का डेब्यू छोटा ही सही मगर हो चुका है. बताते चलें कि, आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को दिल्ली में हुआ था. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख बेटे आर्यन खान ने साउथ कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. आर्यन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनकी 1 मिलियन फैन फॉलोइंग है.


यह भी पढ़ें - Jugjug Jiyo का 'दुपट्टा' गाना गाकर छाईं श्रेया शर्मा, जानें कैसा रहा है उनकी गायकी का सफर


Raksha Bandhan: फिल्म में अक्षय कुमार पर है चार बहनों की जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेसेस