Shahrukh Khan on Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) प्राइवेट प्लेन से शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे. शाहरुख रविवार की दोपहर तक वापस मुंबई लौट आए हैं. उनके दिल्ली आने से पहले ऐसी चर्चा थी कि वह बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस पर कोई बात नहीं की. यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी शाहरुख ने किसी से बात नहीं की.

शाहरुख के दिल्ली आने से पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि शाहरुख ड्रग्स केस में अपना पक्ष रख सकते हैं. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि इंटरनेशनल मीडिया ने आर्यन खान ड्रग्स को लेकर शाहरुख खान का पक्ष जानना चाहा था. हालांकि, शाहरुख ने इस नाजुक मुद्दे पर किसी भी तरह की बात रखने से मना कर दिया था. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के पास यूएस और यूके के कई मीडिया आउटलेट्स की रिकवेस्ट आई थी. विदेशी मीडिया शाहरुख का पक्ष जानना चाहते थे, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी को विदेश की पब्लिकेशन लगातार इंटरव्यू फिक्स कराने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं. 

आर्यन खान के विवादों में फंसने के बाद से ही शाहरुख खान लगातार सोशल मीडिया से लेकर मीडिया से बात करने से बच रह हैं. आखिरी बार उन्होनें गणेश चतुर्थी पर इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया था. इसके बाद वह सोशल मीडिया से दूर हैं.  

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अरेस्ट किया था. इसके बाद स्टार किड 25 दिनों तक कस्टडी में रहे. शाहरुख के बेटे को बॉम्बे हाईकोर्ट से 28 अक्टूबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इसके बाद भी शाहरुख खान सोशल मीडिया से दूर रहे. यहां तक की शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर भी फैंस से दूरी बनाए रखी. 

ये भी पढें:

पापा Jeetendra के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस पर आखिर Ekta Kapoor क्यों कर देती थीं हमला? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा 

Pushpa Film: Allu Arjun और Rashmika Manadana की फिल्म 'पुष्पा' को हिंदी में रिलीज करने का प्लान टला, जानिए वजह