Kabir Singh को जन्मदिन पर आई Preeti की याद, Shahid Kapoor को Kiara Advani ने भी दिया ऐसा जवाब
एबीपी न्यूज़ | 31 Jul 2021 09:10 PM (IST)
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की तरफ से जन्मदिन पर इस ख़ास अंदाज़ में दी गई बधाई पर कियारा ने भी रियेक्ट किया है. कियारा ने लिखा है, ‘मिस या ब्रो’. कियारा जल्द ही फिल्म ‘शेरशाह’ में नज़र आने वाली हैं.
शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को रिलीज हुए पूरे 2 साल का वक्त बीत चुका है. हालांकि, आज भी लोग शाहिद और कियारा के किरदारों, कबीर सिंह और प्रीति को भूल नहीं पाए हैं. वहीं, लगता है कि शाहिद कपूर को भी कबीर सिंह के अपने केरैक्टर से आज भी बेहद प्यार है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शाहिद कपूर ने फिल्म कबीर सिंह के एक पोस्टर के जरिए बेहद क्रिएटिव अंदाज़ में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है.
शाहिद ने एक मीम शेयर करके एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. इस मीम के लिए शाहिद ने फिल्म के दो पोस्टर का इस्तेमाल किया है. एक पोस्टर में दिखाई देता है कि कियारा ने शाहिद को गले लगाया हुआ है और शाहिद कहीं और देख रहे हैं. इस पोस्टर के साथ शाहिद ने कैप्शन लिखा है, ‘क्या, आज @kiaraaliaadvani का बर्थडे है ???’ इसके बाद शाहिद ने एक अन्य पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो भी कियारा को हग कर रहे हैं और इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे प्रीति’. आपको बता दें कि फिल्म कबीर सिंह में शाहिद और कियारा की कैमिस्ट्री गजब की थी.
बहरहाल, शाहिद की तरफ से जन्मदिन पर इस ख़ास अंदाज़ में दी गई बधाई पर कियारा ने भी रियेक्ट किया है. कियारा ने शाहिद को लिखा है, ‘मिस या ब्रो’. आपको बता दें कि कियारा जल्द ही फिल्म ‘शेरशाह’ में नज़र आने वाली हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज की जाएगी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा जहां कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में नज़र आएंगे वहीं, कियारा उनकी गर्लफ्रेंड रहीं डिंपल चीमा के किरदार में दिखाई देंगी.