Shaheer Sheikh Recalls Being In Labour Room With Wife, Ruchikaa Kapoor: शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) के लिए साल 2021 बेहद खास है. दरअसल, 10 सितंबर को शाहीर और रुचिका पेरेंट्स बने हैं. रुचिका ने नन्हीं सी बिटिया को जन्म दिया है जिसका नाम अनाया (Anaya) रखा गया है. आपको बता दें कि शहीर और रुचिका ने प्रेगनेंसी की ख़बर को काफी दिनों तक अपने फैन्स से छिपा कर रखा था. हालांकि, जब प्रेगनेंसी को लेकर सब तरफ बात होने लगी तब इसी साल जुलाई में खुद रुचिका ने प्रेग्नेंट होने की बात को सार्वजानिक किया था.  बहरहाल, बेटी के जन्म के बाद शाहीर शेख लगातार अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. 




 
पिछले दिनों एक इन्स्टा पोस्ट के जरिए जहां शाहीर शेख ने बेटी के नाम का खुलासा किया था. वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहीर शेख ने लेबर रूम से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं. एक्टर की मानें तो जब अनाया होने वाली थी तब वो रुचिका के साथ लेबर रूम में ही मौजूद थे और बेहद नर्वस थे. शाहीर कहते हैं, ‘रुचिका को जब लेबर रूम लेकर गए तब मैं साथ ही था, डॉक्टरों ने मुझसे कहा था कि मैं वज़न का रिकॉर्ड रखूं, टाइम का रिकॉर्ड रखूं और यह सब बातें एक साथ समझ पाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो रहा था, मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या करूं और क्या नहीं, मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि सब ठीक तो हो रहा है ना ?’. 




 
शाहीर शेख आगे कहते हैं, ‘फिर एकाएक चीज़ें बदल गईं और लाइफ को देखने का नज़रिया भी बदल गया. आपको अचानक ही यह फीलिंग आने लगती है कि आपकी जान किसी और में अटकी है और जब मैने पहली बात बिटिया का हाथ थामा तो ये फील हुआ कि ये मेरी ही जान है’. आपको बता दें कि शाहीर शेख और रुचिका की शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी.


ये भी पढ़ें:Shaheer Sheikh ने पत्नी Ruchika Kapoor के साथ शेयर की फोटो, बताया नन्ही बेटी का नाम


Good News: गणेश उत्सव के बाद Shaheer Sheikh और Ruchika kapoor के घर आई लक्ष्मी, रुचिका ने दिया बेटी को जन्म