Shaheer Sheikh reveals name of baby girl: एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) के लिए 2021 दोहरी खुशियां लेकर आया है. शाहीर एक ओर जहां पॉपुलर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ (Pavitra Rishta 2)में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ नज़र आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर एक्टर के घर बिटिया का जन्म हुआ है. जी हां, शाहीर शेख और रुचिका कपूर (Ruchika Kapoor) 10 सितंबर को पेरेंट्स बने हैं. आपको बता दें कि हाल ही में एक इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिए शाहीर शेख ने अपनी बिटिया के नाम का भी खुलासा किया है. शाहीर ने अपनी और वाइफ रुचिका की एक तस्वीर शेयर की है जो कि बेबी शावर के दौरान की है.







इस तस्वीर के साथ शाहीर शेख लिखते हैं,  ‘मैं भाग्यवान महसूस कर रहा हूं, मुझे लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट जो मिला है. मैं कृतज्ञता से भरा हुआ हूं...आगे की जर्नी के लिए आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की ज़रुरत है. हमें अपनी दुआओं में ज़रूर याद करें. #अनाया’. शाहीर ने अपनी इस फोटो पोस्ट के साथ बेटी का नाम ‘अनाया’ अपने सभी चाहने वालों को बताया है. आपको बता दें फिलहाल, रुचिका और शाहीर ने अपनी बेटी का कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है. 




टीवी जगत के पॉपुलर स्टार शाहीर शेख ने पिछले साल नवंबर को रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज की थी. ख़बरों की मानें तो शाहीर और रुचिका अपने करीबियों के लिए जम्मू में एक सेरेमनी भी होस्ट करना चाहते थे लेकिन कोरोना के चलते यह संभव नहीं हो सका था. वैसे, आपको बता दें कि रुचिका के बेबी शावर में टीवी इंडस्ट्री से कई स्टार्स पहुंचे थे इनमें एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और रिद्धि डोगरा का नाम शामिल है. बेबी शावर की इन तस्वीरों में आप हल्के नीले और गुलाबी रंग का डेकोरेशन देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Good News: गणेश उत्सव के बाद Shaheer Sheikh और Ruchika kapoor के घर आई लक्ष्मी, रुचिका ने दिया बेटी को जन्म


Good News: जल्द शादी रचाने वाली हैं एक्ट्रेस Ankita Lokhande, उनके को-स्टार ने खोला राज