Shahrukh Khan-Aryan Khan Bonding: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तीन बच्चों के पिता हैं. इन तीनों के लिए उन्होंने कुछ रूल और रेगुलेशन बनाए हैं. शाहरुख को लेकर एक बार फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, शाहरुख महिलाओं को बहुत अच्छे से ट्रीट करते हैं. वह उन्हें बराबरी से ट्रीट करने में यकीन रखते हैं और यही संस्कार वो अपने बच्चों में भी डालने की कोशिश में रहते हैं.
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बड़े बेटे आर्यन के लिए एक रूल बनाया है और वो है कि उसे घर में हमेशा टी-शर्ट पहन कर ही रहना है. शाहरुख ने कहा था, मुझे लगता है कि पुरुषों को घर में मां, बहन और महिला मित्रों के सामने शर्टलेस नहीं घूमना चाहिए.मैं आर्यन को हमेशा टी-शर्ट पहने रहने के लिए कहता हूं. जब हम अपनी मां, बहन, बेटी और महिला मित्रों को बिना कपड़ों के देखने में कम्फर्टेबल नहीं हैं तो लड़कों को ऐसा करने की छूट क्यों दें. जो काम महिलाओं को करने की मनाही है तो वो पुरुष क्यों करें.
ये भी पढ़ें: Khushi Kapoor से लेकर Sara Ali Khan तक, इन स्टारकिड्स की पुरानी तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप