Surya grahan 2021, Chandra Grahan 2021: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की घटना को विशेष माना गया है. माना जाता है कि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का प्रभाव मेष से मीन राशि तक तो रहता ही है, इसके साथ देश-दुनिया पर भी इन ग्रहण का असर दिखाई देता है.


2021 में कितने ग्रहण पड़ेंगे
वर्ष 2021 में कुल चार ग्रहण का योग बना हुआ है. इस वर्ष 2 चंद्र ग्रहण और दो ही सूर्य ग्रहण का योग बना हुआ है. पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को लग चुका है. इसके बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लगा था. अब दो ग्रहण शेष रह गए हैं. जिसमें से अब चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. जो 19 नवंबर 2021 को लगेगा. इसके बाद साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को लगेगा.


चंद्र ग्रहण 2021 (Chandra Grahan 2021 in India Date and Time)
19 नबंवर 2021 को लगने वाला चंद्र ग्रहण पंचांग के अनुसार बुधवार को दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर लगेगा. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण शाम 5 बजकर 33 मिनट पर होगा.


सूर्य ग्रहण 2021 (Solar eclipse 2021)
पंचांग के अनुसार वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर को शनिवार के दिन मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लग रहा है.


सूतक काल (Sutak)
आने वाले चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल मान्य नहीं होगा. सूतक काल की स्थिति का निर्माण तभी होता है जब, पूर्ण ग्रहण की स्थिति बने. इस बार कोई भी ग्रहण पूर्ण नहीं माना जा रहा है, इसलिए वर्ष ग्रहण के दौरान सूतक के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा. सूतक काल आरंभ होने के बाद शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इस दौरान यात्रा करना भी वर्जित माना गया है. सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.


यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: दिवाली का पर्व वर्ष 2021 में कब है? जानें डेट और लक्ष्मी पूजा का टाइम


Chanakya Niti: शत्रु जब ताकतवर हो तो ऐसे करें, स्वयं की रक्षा, जानें चाणक्य नीति