Suhana Khan latest Photo: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही बॉलीवुड में अपने धमाकेदार डेब्यू करने जा रही है. जिसे लेकर शाहरुख की ये लाडली लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. सुहाना खान फिल्म The Archies से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. जो कि नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगीं, इस बीच सुहाना खान एक फोटो सामने आई है, जिसे देखकर सुहाना खान की फिटनेस के राज़ का पता चलता है.


दरअसल, सुहाना खान (Suhana Khan) की ट्रेनर रूपल रूपल सिद्धपुरा फारिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. यह फोटो सुहाना खान की है, जिसमें सुहाना खुद को फिट रखने के लिए योगा करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सुहाना खान योगा में काकासान करती दिख रही हैं. इस दौरान सुहाना ने अपने दोनों हाथों पर अपने पूरे शरीर का वजन उठाया हुआ है. फोटो में योगा करते हुए सुहाना काफी अच्छे तरीके से हाथों के सहारे बॉडी को बैलेंस करती दिख रही हैं.


सुहाना खान की ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान की डेब्यू फिल्म The Archies का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. टीजर में सुहाना दमदार एक्टिंग करती दिख रही हैं.  टीजर रिलीज के बाद सुहाना ने खूब वाहवाही भी लूटी थी. सुहाना की फिल्म के टीजर को शानदार रिस्पॉन्स मिला था.






बता दें कि सुहाना खान की डेब्यू फिल्म  The Archies एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है जो कि 1960 के दशक के ब्रैकड्रॉप पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक जोया अख्तर कर रही हैं.


Cannes Film Festival: दीपिका पादुकोण, हिना खान और ऐश्वर्या राय के अलावा Cannes 2022 में भारत से कौन कौन गया है? एक क्लिक में जानिए...