Bollywood Superstar Actor Childhood Photo: हर बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. ऐसे में फैंस के अंदर सेलेब्स (Celebs) को लेकर इस कदर दीवानगी रहती है कि वो उनसे जुड़े छोटे-बड़े हर अपडेट्स को जानने के लिए बेताब रहते हैं. इतना ही नहीं बल्कि फैंस ये भी चाहते हैं कि वो अपने पसंदीदा कलाकार के बचपन (Favourite Star Childhood photo) की तस्वीर देख सकें, उनके लुक को देख सकें. साथ ही बचपन (Childhood Memory) से जुड़ी हर बात जान सके. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक क्यूट से बच्चे की फोटो वायरल होती हुई नजर आ रही है. ये बच्चा बॉलीवुड का सुपरस्टार (Superstar) बन चुका है. हालांकि बड़ा होकर ये बच्चा पूरी तरह से बदल चुका है.


तो क्या आपने अपने पसंदीदा एक्टर को पहचाना? तो आइए हम आपको बताते हैं कि ये फोटो में नजर आने वाला क्यूट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान (King Khan Of Bollywood) यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फैंस के दिलों पर एक दशक तक राज किया. हालांकि अभी भी फैंस में शाहरुख (Shah Rukh)  के प्रति खूब दीवानगी देखने को मिलती है. बचपन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बेहद ही क्यूट दिखा करते थे.






ये भी कहना गलत नहीं होगा कि काफी हद तक वो बचपन में अपने छोटे बेटे अबराम (Abram) की तरह ही दिखते थे. फोटो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की क्यूटनेस देख कोई भी अपना दिल हार बैठता है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को किंग ऑफ रोमांस (King Of Romance) के नाम से भी जाना जाता है. सिर्फ देशों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शाहरुख (Shah rukh) की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. बता दें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birth) का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की थी.


ये भी पढ़ें :- Yami Gautam से पति Aditya Dhar ने क्यों कहा- 'तुम्हारे साथ रहने में डर लगने लगा है', खुद बताई वजह


ये भी पढ़ें :- खत्म हुआ इंतजार! सामने आया Ranbir Kapoor की Shamshera का टीजर, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म