बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे हैं. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत भी लगभग एक साथ ही की थी. हालांकि, बहुत कम बार ऐसा देखने को मिला है जब दोनों एक्टर्स बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए हों. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' में दोनों एक साथ नजर आए थे. लेकिन इतने सालों में दोनों कभी एक साथ नहीं दिखे. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है.
एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ना कर पाने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था, "मैं इसमें क्या कर सकता हूं. मैं इतना जल्दी नहीं उठ सकता, जितनी जल्दी अक्षय कुमार उठते हैं. जब मैं सोने जाता हूं उस समय तक उनके उठने का समय हो चुका होता है. उनका दिन जल्दी शुरू होता है. जब मैं काम करना शुरू करूंगा तब तक उनका बैग पैक हो चुका होगा और वे घर जाने के लिए तैयार होंगे. मैं इस मामले में थोड़ा अलग हूं. आपको बहुत सारे लोग मेरी तरह ऐसे नहीं मिलेंगे जो देर रात तक शूटिंग करना पसंद करते हों."
सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी तस्वीर
हाल ही में फिल्म 'दिल तो पागल है' के सेट से थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इस तस्वीर में अक्षय और शाहरुख क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में अक्षय कुमार बैटिंग कर रहे हैं, जबकि शाहरुख खान विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि फिल्म 'दिल तो पागल है' साल 1997 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Vindu Dara Singh ने KRK पर लगाया पैसे लेकर रिव्यू लिखने का आरोप, जवाब में कहा- मैं भिखारी नहीं हूं