Sargun Mehta Take A dig At Celebs: सरगुन मेहता (Sargun Mehta) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. वो बेशक इन दिनों टीवी शोज में ना नजर आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि सरगुन (Sargun) अब डेली सोप्स में नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों में खूब नाम कमा रही हैं. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सरगुन (Sargun) की गिनती टॉप एक्ट्रेस के तौर पर होती है. सरगुन मेहता (Sargun Mehta) की बात करें तो वो अपने बेबाक और मस्तमौला अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. अब हाल ही में सरगुन (Sargun) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस का बेहद ही फनी अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को लपेटे में लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में चलिए देखते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर सरगुन (Sargun) ने कौन सी वीडियो शेयर की है, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है?


दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस को पैपराजी के सामने ओवरएक्टिंग करने वाले सेलेब्स का जमकर मजाक उड़ाती दिख रही हैं. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि पैपराजी को देखने के बाद पहले तो सरगुन हैरान रह जाती हैं, उसके बाद ये कहती हुई नजर आती हैं कि ओह माई गॉड, मैं यहां हूं, कैसे पता चल जाता है आप लोगों को. इस वीडियो के जरिए सरगुन (Sargun) ने ये भी दिखाने की कोशिश की है कि पैपराजी और सेलेब्स के बीच में क्या-क्या बातें होती हैं.






ये भी पढ़ें:- पति के बिना Mandira Bedi ने कैसे गुजारे 365 दिन? Raj Kaushal की पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने किया एक खास आयोजन  


एक फोटोग्राफर से सरगुन फोन पर पूछती हुई दिखाई दे रही हैं कि कहां हैं वो लोग, क्योंकि वो स्पॉट एरिया के आसपास पहुंच चुकी हैं. ये वीडियो इतना फनी है कि जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. जैसे ही लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का नाम लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा- कहीं तेजस्वी (Tejasswi) तो नहीं है ये सेलिब्रिटी. दूसरे यूजर ने लिखा- अरे करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को आपने तो एक्सपोज कर दिया.


ये भी पढ़ें:- Kareena Kapoor Khan: लंदन में फैमिली के साथ कुछ इस अंदाज में टाइम स्पेंड कर रही हैं करीना कपूर, सामने आई ये तस्वीर