Raj Kaushal Death Anniversary: 30 जून 2021, यह दिन एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की जिंदगी का सबसे मनहूस दिन बन कर रह गया. इस दिन एक्ट्रेस ने अपने पति राज कौशल को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था. हाल ही में एक बार फिर यही तारीख आई, जो मंदिरा को बुरी यादों के झरोखों में ले गया. बीते दिन यानी 30 जून 2022 को उनके पति की डेथ एनिवर्सरी रही. उन्हें गुजरे हुए पूरा एक साल हो गया. कहने को तो यह एक साल का वक्त है, लेकिन एक्ट्रेस ने हर दिन अपने पति के बिना कैसे कांटे, यह उनके हालिया पोस्ट से साफ जाहिर होता है.


दरअसल, मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने अपने पति की डेथ एनिवर्सरी (Mandira's Husband Death Anniversary) पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था 'तुम्हारे बिना 365 दिन'. उनके द्वारा लिखी गई ऐसी बात से सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पसीज गया. वहीं अपने पति की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने दो दिन का प्रेयर मीट भी रखा. पूरे परिवार की ओर से रखे गए इस प्रेयर मीट की कुछ झलकें भी मंदिरा बेदी ने साझा किए हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है, '2 दिन की इबादत और तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार. राज.. आसमान सारा दिन तुम्हारे लिए रोता रहा. जैसे हम रो रहे थे. आप जहां भी हों.. आप शांति से रहें और प्यार से घिरे रहें'. मंदिरा की इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि राज के बिना एक साल गुजारना उनके लिए कितना मुश्किल था.






23 साल की शादी
मंदिरा और राज कौशल (Mandira Bedi Raj kaushal Marriage) की शादी को 23 साल हो चुके हैं. उन्होंने 1999 में शादी की थी और 2011 में उनके बेटे वीर का जन्म हुआ था. 2020 में मंदिरा और राज ने 4 साल की बेटी तारा को गोद लिया था. मालूम हो कि, 'प्यार में कभी-कभी' और 'शादी का लड्डू' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले राज कौशल दिल का दौरा पड़ने की वजह से अलविदा कह गए. उनकी उम्र महज 50 साल थी.


यह भी पढ़ें-


Aishwarya-Abhishek: जब ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान, कहा- 'खुद से छोटे लड़के पर कभी...


Friday Release 1 July 2022: आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं ये दो बड़ी फिल्में, साइंस के साथ एक्शन का है तड़का!