Ranveer Singh Sara Ali Khan Danvce Video: अभिनेत्री सारा अली खान को बॉलीवुड लाइव वायर रणवीर सिंह के साथ आगामी फिल्म के 'चाका चक' गाने पर थिरकते हुए देखा गया है. सारा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह रणवीर के साथ अपने नए गाने पर थिरकती नजर आ रही है. क्लिप में, रणवीर सफेद टी-शर्ट और जैकेट और बूट के साथ डेनिम पहने हुए दिख रहे हैं, जबकि सारा बनारसी भारतीय परिधान में शानदार लग रही है.

दोनों एक बगीचे में गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, जिसे वर्तमान में 5,50,000 बार देखा जा चुका है, "सुपर डुपर अल्ट्रा कूल रणवीर सिंह फिर से साबित कर रहे है कि वह किंग क्यों है. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद." 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष भी हैं. आनंद एल राय निर्देशित यह फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

इससे पहले सारा अली खान ने माधुरी दीक्षित के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सारा अली खान व्हाइट कलर का लहंगा पहना है. सारा के लहंगे पर मल्टीकलर का वर्क हुआ है. सारा वीडियो में बेहद सुंदर दिख रही हैं. वहीं माधुरी दीक्षित ने गुलाबी रंग का सूट पहना है. माधुरी की सिंपलिसिटी में ही उनका ग्लैमर झलक रहा है.  

सारा अली खान के लेटेस्ट डांस वीडियो में दोनों एक्ट्रेस चने के खेत गाने के स्टेप्स कर रही हैं. फिर दोनों चका चक गाने के स्टेप्स करती हुई डांस कर रही हैं. माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते हुए सारा अली खान काफी खुश दिख रही हैं. सारा ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. सारा ने लिखा- चने के खेत में चका-चक किया. पूरी उम्र माधुरी दीक्षित मैम ने इंस्पीरेशन दिया और अब उनके साथ डांस करके खुश हुआ मेरा जिया...थैंक्यू सो मच मैम... 

सारा अली खान फिलहाल फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में लगी हुई हैं. फिल्म में सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष के साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी. सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Vicky Katrina Unseen Photos: दुनिया को भनक लगे बिना यूं परवान चढ़ा विक्की-कैटरीना का इश्क, पहली बार देखिए विक्की-कैटरीना के प्यार में डूबी ये अनदेखी तस्वीरें

Arjun Malaika Vacation Photos: मलाइका संग वैकेशन पर अर्जुन कपूर ने दिखाया सुबह उठते ही Bedroom का ये नजारा, तो मलाइका ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर