बोल तेरे मीठे-मीठे पर Sapna Choudhary के ठुमके देख झूमे दर्शक, अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
एबीपी न्यूज़ | 06 Feb 2021 04:35 PM (IST)
सपना ने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटी से उम्र में एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी से की थी और वह हरियाणा एवं आस-पास के राज्यों में होने वाले रागिनी के कार्यक्रमों में परफॉर्म किया करती थीं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की डांस परफॉर्मेंस लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. इसका जीता-जागता सबूत है ‘बोल तेरे मीठे-मीठे’ जिसमें सपना के धमाकेदार डांस मूव्स को देख दर्शक मस्ती से झूमने लगे थे. बोल तेरे मीठे-मीठे एक हरियाणवी गाना है जिसपर सपना चौधरी के डांस ने सोने पर सुहागा वाला काम किया था. यह गाना यूट्यूब पर मौजूद है जहां आप भी सपना चौधरी के इस धासू डांस का दीदार कर सकते हैं. वैसे आपको बता दें कि सपना के धमाकेदार परफॉर्मेंस के चलते इस गाने को अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. वहीं इस गाने पर अब तक 5 हज़ार से ज्यादा लोग कमेंट भी कर चुके हैं.
आपको बता दें कि सपना चौधरी आज घर-घर में जाना पहचाना नाम है. सपना ने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटी से उम्र में एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी से की थी और वह हरियाणा एवं आस-पास के राज्यों में होने वाले रागिनी के कार्यक्रमों में परफॉर्म किया करती थीं.
सपन को असल मायनों में पहचान बिग बॉस से मिली थी. सपना इस रियलिटी शो के 11वें सीजन में नज़र आई थीं. बताते चलें कि सपना ने हाल ही में अपना एक एल्बम ‘लोरी’ रिलीज किया है.