सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब तक तो डांन्सिंग में ही धूम मचा रही हैं लेकिन जल्द ही वो एक्टिंग जगत में भी कदम रखने जा रही हैं. भोजपुरी फिल्म को साइन करने के बाद अब वो टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. ख़बर है कि वो टीवी के एक नए शो का हिस्सा होंगी जिसके लिए उन्होंने एक प्रोमो भी शूट कर लिया है और जल्द ही इस प्रोमो को रिलीज़ भी किया जाएगा. 


इसी महीने टेलीकास्ट हो सकता है शो



मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी महीने से शो की शुरुआत भी हो सकती है. क्योंकि सपना इसके  लिए शूट भी कर चुकी हैं. खास बात ये है कि ये एक क्राइम बेस्ड शो होगा जिसका शीर्षक भी सामने आ गया है. टाइटल होगा - मौका ए वारदात. संभावना है कि ये शो सावधान इंडिया या क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर हो, क्योंकि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अलग अलग एपिसोड में अलग अलग स्टोरीज़ दिखाई जाएंगीं. जिसमें हर बार नए कलाकार को मौका दिया जाएगा. 


भोजपुरी फिल्म में भी आएंगी नज़र



लगता है नया साल सपना चौधरी के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. क्योंकि हाल ही में ख़बर आई थी कि भोजपुरी की बिग बजट मूवी में भी नज़र आने वाली हैं जिसमें उनके अपोज़िट दिनेश लाल यादव होंगे. जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु होने वाली है तो वहीं अब उनके टेलीविज़न पर फिर से नज़र आने की खबर आई है. इससे पहले वो बिग बॉस 11 में दिखी थीं. और यही से उनकी असली कामयाबी का सफर शुरु हुआ था. इसके बाद ही उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में भी आइटम सॉन्ग करने का ऑफर मिला. नानू की जानू में वो अभय देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आई थी भले ही एक गाने के लिए ही सही. यानि गाने हो या फिर एक्टिंग सपना का जलवा हर ओर कायम है. 


ये भी पढ़ें ः 31 साल पहले Vinod Khanna की इस सुपरहिट फिल्म में किया था Meenakshi Sheshadri और Sangeeta Bijlani ने काम, दशकों बाद बदल चुका है पूरा लुक