Sapna Choudhary Death Rumour: अफवाहें शोबिज में काम करने वाले सेलेब्स की ज़िंदगी का हिस्सा हैं. आमतौर पर सेलेब्स इस बात के आदी हो जाते हैं कि उन्हें अफवाहों से पार कैसे पाना है लेकिन कई बार ये अफवाहें हद से पार हो जाती हैं और सेलेब के फैन्स और उनकी करीबियों को भी डिस्टर्ब कर देती हैं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई.




दरअसल, पिछले दिनों ऐसी अफवाह उड़ गई थी कि सपना की सिरसा, हरियाणा के पास रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. इस खबर को सुनकर सपना के फैन्स और उनके करीबियों की नींद उड़ गई थी हालांकि जल्द ही मालूम चल गया कि सपना बिलकुल ठीक हैं और तब जाकर सबने राहत की सांस ली लेकिन सपना ने एक इंटरव्यू में इस अफवाह से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं. सपना ने कहा, जैसे ही मेरे निधन की अफवाह फैली, मुझे अपने परिवार वालों के हर तरफ से फोन कॉल आने लगे. ये चीज मेरी फैमिली के लिए बहुत ही अपसेट करने वाली थी. उन्हें समझ नहीं आया कि वो इससे कैसे डील करें. इस प्रोफेशन में हमें हर तरह की अफवाह से जूझना पड़ता है लेकिन कुछ तो बेहद अजीबोगरीब होती हैं. मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसी झूठी खबरें कैसे फैला देते हैं जिसका असर केवल उस व्यक्ति पर ही नहीं बल्कि उसकी पूरी फैमिली पर भी पड़ता है.




ज़रा सोचिए कि किसी पेरेंट को ये कॉल मिले और लोग पूछें कि क्या आपकी बेटी की डेथ हो गई है तो उन्हें कैसा लगेगा. सपना ने कहा कि पता नहीं कि क्या किसी गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ. सपना ने कहा, एक सिंगर की मौत हुई थी और लोगों ने समझ लिया कि वो सिंगर मैं हूं. ये दुखद है कि उस सिंगर की मौत हुई लेकिन मुझे लगता है कि बेहतर होता अगर ये कंफ्यूजन ना हुआ होता.  


ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary death hoax: सोशल मीडिया पर उड़ी रोड एक्सीडेंट में Sapna Choudhary की मौत की अफवाह, फैन्स की उड़ गई नींद!


Inside Photos: गांव-देहात से डांस करियर शुरू करने वाली सपना चौधरी का घर भी है देसी, दीवारों पर लिखा है गायत्री मंत्र