हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आए दिन अपने लटको झटको से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी ने फिर एक बार हरियाणा का दिल लूट (Loot Liya Haryana) लिया है. जी हां वायरल वीडियो में सपना ने अपनी नखरीली अदाओं के साथ, हरा दुपट्टा खेत में लहराते हुए लोगों की दिल की धड़कने बड़ा दी है. लंबी चोटी, प्रिंटेड सूट और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने एक्ट्रेस का यह लुक काफी कातिलाना है. 








अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा- मोत का सामना तेरा जोबन यो याना. साथ ही वीडियो के पीछे जो गाना बज रहा है, उसमें भी यही गीत सुनाई दे रहा है, कि सपना चौधरी ने लूटा हरियाणा का दिल. वैसे यह कहना तो गलत होगा कि सपना चौधरी ने हरियाणा का दिल टूटा है... क्योंकि सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि सपना चौधरी ने तो अपनी अदाओं से पूरे देश का दिल जीता है. खेतों में लहराती हुई, अपनी चुन्नी को हवा में उड़ाती हुई सपना की यह नखरीली अदाएं देखने लायक है.

 



 

वीडियो को शेयर किए हुए कुछ ही घंटे हुए कि इस वीडियो ने पूरे इंस्टाग्राम की लाइमलाइट अपनी और खींच ली. फैंस लगातार सपना चौधरी के इस वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं. साथ ही साथ इस वीडियो को जमकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं. यह पहली दफा नहीं जो सपना ने अपने फैंस के लिए वीडियो शेयर की हो इससे पहले भी कई बार सपना अपनी डांस वीडियो और अपनी सिंगिंग वीडियो फैंस के साथ शेयर कर चुकी है.

 

बता दें हाल ही में सपना का यह नया गाना 'लूट लिया हरियाणा' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस हरियाणवी सॉन्ग में सपना चौधरी यूके हरियाणवी, हरजीत दीवाना और अक्की आर्यन के साथ बेमिसाल केमिस्ट्री शेयर करती नजर आ रही हैं.







फिल्मों में नाकाम होकर गुमनाम हो गए ये सितारे, कोई कर रहा नौकरी, कोई चला रहा बिजनेस


Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!