Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने हरियाणवी गानों को एक नया आयाम और पहचान दी है. वो हरियाणवी गानों की कितनी दीवानी हैं ये हर कोई जानता है. और इन गानों पर सपना जैसा धांसू डांस कोई और कर भी नहीं सकता. सपना पिछले 13 सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. लेकिन ये क्या….हरियाणवी ठुमके छोड़ सपना ने पकड़ लिया है बॉलीवुड का दामन. हवा में आंचल लहराकर सपना शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) के गाने ‘हमको हमीं से चुरा लो’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.  


सपना ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर वीडियो
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम(Sapna Choudhary Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो मस्त हवाओं का आनंद लेती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में बज रहा है शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की हिट फिल्म मोहब्बतें का सुपरहिट गाना. सपना इस वीडियो में कभी अपना आंचल लहराती नजर आ रही हैं तो कभी जुल्फों को झटका रही हैं और फैंस सपना की इन्हीं अदाओं पर तो जान छिड़कते हैं. 






इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा - ये हंसी वादियाँ, ये खुशनुमा समा, ये ठंडी हवा,ये झुका आसमा! 


बेहद खूबसूरत लगीं सपना चौधरी
सपना इस वीडियो में बेहद सिंपल से सूट में नजर आ रही हैं लेकिन उनका स्टाइल ही कुछ ऐसा है कि वो वाकई बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. और फैंस उनकी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. पिछले 13 सालों से सपना की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में वो लखमीचंद की टेक गाने में दिखी थीं और जल्द ही नए गानों के साथ वो फिर से धमाका करेंगी. सपना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके सालों पुराने स्टेज डांस आज भी लोग खूब चाव से देखते हैं और ऐसा कोई दिन नहीं जब सपना खबरों में न छाती हों.  


ये भी पढ़ेंः Kapil Sharma Show में Sanket Bhosale बने संजय दत्त तो वहीं Sugandha Mishra ने परफॉर्मेंस से किया दर्शकों को लोट पोट, देखें वीडियो