सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने बतौर डांसर अपने करियर की शुरुआत स्टेज परफॉर्मेंस से की थी. वो हरियाणवी गानों पर डांस करती थीं. धीरे धीरे गांव, कस्बों, शहरों और पूरी उत्तर भारत में उनका डांस इतना मशहूर हुआ और वहीं से सपना के मशहूर होने की दास्तां भी शुरु हो गई. वहीं आज सपना के पास किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है. दौलत से लेकर शोहरत तक सब कुछ हैं उनके पास लेकिन फिर भी फैंस के प्यार के लिए सपना स्टेज परफॉर्मेंस करती हैं. वहीं एक बार परफॉर्मेंस के दौरान सपना को इतना गुस्सा आया वो इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने स्टेज पर माइक में सबकी खूब क्लास लगाई थी. 


सपना ने कहा था मत बजाओ तालियां


इस प्रोग्राम में कुछ ऐसा हुआ था कि सपना को गुस्सा आ गया था हालांकि इस वीडियो में ये तो नहीं पता चलता कि किसने और क्या सपना को कहा लेकिन सपना का गुस्सा इस वीडियो में सांतवे आसमान पर नज़र आ रहा है. उन्होंने गुस्से में ऑडियंस से ये तक कह डाला कि मत बजाओ तालियां, नहीं चाहिए आपकी तालियां. सपना ने आखिर किसका क्या बिगाड़ा है? सिर्फ यही नहीं सपना ने आगे कहा था कि उनकी गलती बस इतनी है कि उन्होंने कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए, उन्हें जो सही लगा उन्होंने किया. सपना ने कहा था कि उनका दिल टूट गया है और वो आगे कभी कोई प्रोग्राम नहीं करेंगीं. 



सपना नज़र आई थीं भावुक


सिर्फ बातों में ही नहीं बल्कि सपना की नाराज़गी उनकी आंखों में भी नज़र आई थी. जब वो स्टेज पर ही भावुक हो गईं. उन्हें रोना आ गया था और रुंधे गले से उन्होंने अपनी बात कही थी. वो इतनी गुस्से मे आ गई थीं कि उन्होंने हाथ जोड़कर कह दिया था कि वो आगे से कोई प्रोग्राम नहीं करेंगी. दरअसल, सपना के डांस पर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं. लेकिन फिर सपना ने हर बात को नज़रअंदाज किया और आज उस कामयाबी पर हैं जिसकी चाह हर किसी की होती है. 


ये भी पढ़ेंः Saif Ali Khan के साथ शादी से पहले इस एक्टर संग पवित्र बंधन में बंधना चाहती थीं Amrita Singh, फिर एक सच जानकर बदल दिया था फैसला