नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी आज अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. उनके डांस वीडियो दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं. सपना चौधरी के गाने यू्ट्यूब पर हमेशा ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इन दिनों सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है, जिसमें डांसिंग क्वीन 'घूंघट की ओठ में' गाने पर डांस करती नजर आ रही है. सपना के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर 60 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. डांसिंग क्वीन एक बार फिर अपने देसी स्टाइल से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई हैं.

गाने में सपना डांस के साथ-साथ जबरदस्त एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. सपना ब्लैक सूट सलवार में घूंघट ओढ़े बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लाइव स्टेज डांस परफॉर्मेंस को लाखों की संख्या में लोग देखते दिख रहे हैं. वहीं, कुछ लोग उनके जबरदस्त डांस का वीडियो अपने मोबाइल फोन से शूट करते नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग को सोनोटेक पंजाबी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सपना के इस डांस वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. कमेंट कर लोग डांसिंग क्वीन के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

'घूंघट की ओठ में' गाने को राज मावर ने गाया है. ये पहला मौका नहीं है जब सपना चौधरी के किसी डांस वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचाया हो. उनके गाने और डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी अपने डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें:

आज भी एक दूसरे से लड़ते हैं रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर, बताई बेहद खास बातें

Bhojpuri Song: 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है मोनालिसा और पवन सिंह का ये रोमांटिक भोजपुरी गाना