नई दिल्ली: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी को दर्शक एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. पवन सिंह और मोनालिसा दोनों ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. दोनों की फिल्में और गाने रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इन दिनों मोनालिसा और पवन सिंह का एक भोजपुरी गाना 'कइसे में चुम्मा लियाईल बा' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में मोनालिसा अपने जबरदस्त डांस और लुक से दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. मोनालिसा गाने में साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने का म्यूजिक भी शानदार है.

इस रोमांटिक सॉन्ग को अब तक यूट्यूब पर 1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है. गाने में मोनालिसा और पवन की जोड़ी ने धूम मचा दी है. गाने में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. कमेंट कर दर्शक भी सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

'कइसे में चुम्मा लियाईल बा' गाने को पवन सिंह और अल्का झा ने गाया है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. यह गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'सरकार राज' का है. फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह और काजल राघवानी मुख्य भूमिकाओं में है. मोनालिसा और पवन सिंह की जोड़ी 'गदर', 'जान लेबू का हो', 'सइयां दिलवा मांगेले', 'जिद्दी आशिक' और 'बनारसवाली' समेत कई अन्य फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है. मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:

SSR Suicide: अदिति भाटिया ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, बोलीं- 'कोई स्थिति नहीं समझता बस सब'

Sushant Singh Rajput Suicide: करण, सलमान सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कंगना रनौत को बनाया गया गवाह