एक बार सपना चौधरी शादी(Sapna Choudhary) में पहुंचीं थीं लेकिन वो भी अपनीं खराब ऑल्टो कार को धक्का लगा लगाकर. लेकिन शादी में पहुंचकर उन्होंने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि हर कोई देखता ही रह गया. अब आप सोच रहे होंगे कि भला सपना चौधरी(Sapna Choudhary) वो भी ऑल्टो कार को धक्का लगाते हुए. क्यों यकीन नहीं आ रहा ना. दरअसल हम बात कर रहे हैं उनके गान बलम ऑल्टो(Balam Alto) की. जो इन दिनों भी खूब धूम मचा रहा है. खास बात ये है कि इस गाने में हरियाणवी की बजाय राजस्थानी झलक देखने को मिलती है. 


करोड़ों बार देखा गया गाना 


सपना चौधरी का ये गाना बलम आल्टो भले ही एक साल पहले रिलीज़ हुआ था लेकिन आज भी ये लोगों को खूब पसंद आता है. इसीलिए इस गाने को अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा व्यूज़ भी मिल चुके हैं. सपना के साथ साथ इस गाने में नवीन नारू भी थे. सपना के सुपरहिट गानों में ये आज भी खूब सर्च किया जाता है. 


 


अक्सर पटियाला सूट में नज़र आने वाली सपना चौधरी इस गाने में राजस्थानी लुक में नज़र आ रही हैं. उन्होंने राजस्थानी लहंगा पहना हुआ है.  


इन दिनों टैटू को लेकर सुर्खियां बंटोर रही हैं सपना


वैसे अपने गानों और डांस को लेकर तो सपना चौधरी चर्चा में रहती ही हैं लेकिन इस बार वो टैटू को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पति वीर साहू का नाम अपने हाथ पर गुदवाया है. जिसकी झलक उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिखाई थी. काफी स्टाइलिश अंदाज़ में उन्होंने ये नाम लिखवाया. वहीं इन दिनों सपना अपनी पहली फिल्म को लेकर भी तैयारी में जुटी हैं. वो भोजपुरी फिल्म में नज़र आएंगीं जिसमें उनके अपोज़िट होंगे भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव. ख़बर है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें ः प्यार के इस महीने में Nora Fatehi ने लिया अपना बदला, नए गाने Chhod Denge के ज़रिए जाने किससे और कैसे ?