सपना चौधरी इन दिनों खूब छाई हुई हैं. लॉकडाउन के बाद वो स्टेज परफॉर्मेंस तो कम ही दे रही हैं लेकिन उनके वीडियो सॉन्ग एक के बाद एक खूब रिलीज़ हो रहे हैं. बैक टू बैक वीडियो रिलीज़ होने के बाद अब सपना का एक और नया गाना धूम मचा रहा है जिसका टाइटल है छम्मक छल्लो. इस गाने में सपना पूरी तरह देसी लुक में नज़र आ रही हैं. 


दामन हिलाकर खूब किया डांस


सपना चौधरी के इस नए गाने की खासियत है उनका देसी लुक. वो इस गाने में हरियाणा की ट्रेडिशनल ड्रेस दामन पहने हुए नज़र आ रही हैं. सपना डांस में कितनी माहिर हैं ये तो सब जानते ही हैं. और मां बनने के बाद भी उनका ये जलवा किसी तरह भी कम नहीं हुआ है. सपना वैसे ही धमाकेदार अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं. यही कारण है कि गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. केवल एक दिन पहले रिलीज़ इस गाने को अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैें. 



रेणुका पंवार ने गाया गाना


इस गाने को हरियाणा की पॉपुलर सिंगर बन चुकीं रेणुका पंवार ने गाया है जिनके हाल ही में एक के बाद एक रिलीज़ गानों ने खूब धूम मचा रखी है. खासतौर से 52 गज के दामन ने तो यूट्यूब पर लोकप्रियता के मामले में रिकॉर्ड ही तोड़कर रख दिया था. इसके बाद भी लगभग चहर हफ्ते रेणुका पंवार का कोई न कोई गाना रिलीज़ होता ही रहता है. सपना चौधरी के साथ इससे पहले भी उनके कई गाने आ चुके हैं. और इस बार छम्मक छल्लो बनकर सपना ने वाकई डीजे पर आग लगा दी है. 


ये भी पढ़ेंः Aamir Khan Birthday: आमिर खान से पहली बार मिलने पर यह था Juhi Chawla का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा