बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और कॉन्ट्रोवर्सी  के नाम से मशहूर राखी सावंत एक बार फिर चर्चाओं में हैं. बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के बाद से राखी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं. शो के कंटेस्टेंट्स ने राखी के पति को लेकर सवाल उठाए तो राखी ने हाथ का नस काटने तक की बात कह दी. इस पूरे मामले पर अब राखी के भाई ने भी अपना रेस्पॉन्स दिया है.


राखी सावंत के भाई राकेश ने बताया कि राखी की शादी हो चुकी है. स्पॉटबॉय से बात करते हुए राकेश ने कहा, "मुझे लगता है कि वो बहुत अच्छा गेम खेल रही है लेकिन उसे और भी एग्रेसिव होने की जरूरत है. घर के सभी सदस्य उनसे जलते हैं इसलिए उनके अगेंस्ट हो जाते हैं."





अभिनव के साथ फ़्लर्ट करने को लेकर दी प्रतिक्रिया 


अभिनव के साथ फ़्लर्ट करने को लेकर भी उनके भाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी. राकेश ने बताया, "वह अपने पति को मिस कर रही है इसलिए ऐसा कर रही है. मुझे नहीं लगता इसमें कुछ भी गलत है." राकेश ने आगे कहा, "राखी के पति विदेश में फंसे हुए हैं और इसलिए उसे अकेला महसूस हो रहा है. मुझे इस बात की फिक्र है कि इससे रूबीना और अभिनव की शादी में कोई रुकावट ना आए."


राखी की बातों पर लोगों को नहीं हो रहा यकीन 


स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, अदाकारा राखी सावंत पहले भी कई बार ऐसा झूठ कह चुकी हैं और इस बार भी उन्होंने लोगों से झूठ ही कहा है. उनकी शादी नहीं हुई है और वो लगातार लोगों से झूठ कहती आ रही हैं. आपको बता दें कि राखी सावंत ने दावा किया था कि उन्होंने 28 जुलाई को मैरिएट होटल में रितेश नाम के व्यक्ति से शादी रचाई है लेकिन जब होटल के रिकॉर्ड खंगाले गए तो वहां इस तारीख को रितेश और राखी की कोई शादी हुई ही नहीं है.


ये भी पढ़ें :-


Hina Khan को हुआ दूसरी बार प्यार, कैसे, कब और किसके साथ देखिए इस वीडियो में...


Kaun Banega Crorepati 12 की कंटेस्टेंट प्रियंका बागड़ी ने इस सवाल पर छोड़ा शो, क्या आज जानते हैं इस सवाल का सही जवाब