Sanjeev Kumar Hema Malini Affair: एक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को जैसी सफलता फिल्मों में मिली वैसे पर्सनल लाइफ में नहीं मिल सकी थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर की पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी थी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि संजीव कुमार अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से बेइंतिहा प्यार करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते लेकिन किन्हीं वजहों से यह शादी नहीं हो सकी थी. यह वजह क्या थी इसका जिक्र संजीव कुमार की बायोग्राफी 'एन एक्टर्स एक्टर' में मिलता है. बायोग्राफी के मुताबिक़, संजीव और हेमा का रिश्ता ग़लतफ़हमी का शिकार हो गया था. बायोग्राफी में किए गए खुलासे के अनुसार, फिल्म ‘सीता और गीता’ के एक गाने ‘हवा के साथ-साथ’ की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार और हेमा मालिनी के बीच नजदीकियां बढीं थीं. असल में इस गाने की शूटिंग के दौरान स्केटिंग का एक सीन फिल्माया जा रहा था.
इस सीन की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार और हेमा मालिनी चोटिल हो गए थे और यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. बायोग्राफी के अनुसार, संजीव कुमार की मां चाहतीं थीं कि एक्टर से शादी के बाद हेमा फिल्मों में काम करना छोड़ दें लेकिन यह बात एक्ट्रेस को मंजूर नहीं थी.