संजीदा शेख टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई हिट सीरियल में काम किया है लेकिन वह अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए ज्यादा सुर्खियों में रही हैं. संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं और अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं और इस बार भी अभिनेत्री ने ऐसा ही किया है.


संजीदा शेख ने अपनी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है. इसमें उन्हें कलरफुल बिकिनी टॉप और मैचिंग पैंट पहने देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने शोल्डर से नीचे गिराते हुए ब्लैक जैकेट डाल रखा है. तस्वीर में वह खिड़की से बाहर देखते हुए हर दिल को घायल कर देने वाले पोज दे रही हैं. खुले बालों में संजीदा शेख काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर कुछ ही समय में ढाई लाख से उपर लाइक्स मिले हैं. कई लोगों ने इसपर दिल और आग की इमोजी शेयर की है. वहीं फैंस माय फेवरेट, गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, क्यूट, आई लव यू सो मच, संजीदा क्वीन, ऑसम, माशा अल्लाह, बहुत खूब डियर जैसे कमेंट से अपनी चहेती अदाकारा पर प्यार की बरसात कर रहे हैं. उनकी इस झलक को देख माना जा रहा है कि होली के मौके को नजर में रखते हुए उन्होंने यह रंग बिरंगे आउटफिट वाला लुक अपनाया है.







आमिर अली से ले चुकी हैं तलाक
संजीदा शेख ने एक्टर आमिर अली संग शादी रचाई थी. दोनों ने साल 2012 में सात फेरे लिए थे. हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं. कुछ समय पहले ही आमिर अली और संजीदा शेख के तलाक की खबर सामने आई थी. दोनों एक प्यारी से बेटी के माता-पिता भी हैं, जिसका नाम आयरा है.


यह भी पढ़ें- दिल थामकर देखिए उर्फी जावेद का ये फोटोशूट, आप भी हो जाएंगे फैन


श्वेता तिवारी को नो मेकअप लुक में देख दिल हार बैठेंगे आप, 41 की उम्र में भी न्यूकमर्स को देती हैं कड़ी टक्कर