'बिग बॉस' ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह हर बार कुछ ऐसा आउटफिट पहने हुए नजर आती हैं, जिसे देख हर किसी के होश उड़ जाते हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी ऐसी झलक दिखाई है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. 


उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आप भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि अब इससे ज्यादा और क्या हद पार हो सकती है? इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने बेडरूम से अपनी अबतक की सबसे ज्यादा कहर ढाती तस्वीर शेयर की है. उर्फी टॉपलेस होकर बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ब्लू जींस पहनी हुई है. अपने इस लुक को उर्फी ने ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. उन्होंने आईलाइनर और मस्कारा लगाकर अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया है. वहीं खुले बालों में कातिल निगाहों से वह कैमरे की ओर देख रही हैं. उर्फी का यह अंदाज किसी को भी क्रेजी कर सकता है. 






फैंस के रिएक्शन्स
यह तो आप देख ही सकते हैं कि उर्फी की यह तस्वीर कुछ ही देर में हजारों लाइक्स पा चुकी है. कमेंट सेक्शन में भी लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है. कुछ लोग उर्फी को ऐसी तस्वीर शेयर करने को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ लोग उनपर इस्लाम की बात कह कर तंज कस रहे हैं, तो कोई उनसे यह सवाल कर रहा है कि आखिर रूम में कैमरामैन था. कहना गलत नहीं होगा कि यह तस्वीर देखकर किसी की भी सांसे थमी की थमी रह सकती हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह अवतार तहलका मचा रहा है.


यह भी पढ़ें- शादी के बाद एक बार फिर मौनी रॉय ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, नाजुक कली बनीं नजर आईं


करीना कपूर खान को आखिर क्यों नहीं पसंद है होली खेलना? बेबो ने खुद किया था खुलासा