Heeramandi: इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जो बड़ा पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई हैं. जिस तरह से संजय भंसाली फिल्मों की कहानी पकड़ते हैं और उसे निर्देशन के द्वारा तराशते हैं, वो काबिले तारीफ है. 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और उनकी लेटेस्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावड़ी' जैसी फिल्मों ने साबित किया है कि, उनमें फिल्मों की परख है और उसे तराशने का टैलेंट है. 


अब संजय लीला भंसाली को 'हीरामंडी' (Heeramandi) के निर्देशन के लिए चुना गया है, जो बेशक उनके फैंस के लिए किसी एक्साइटमेंट से कम नहीं है. सभी संजय लीला भंसाली की कला जानते हैं और यही वजह है कि, नेटफ्लिक्स जो 'हीरामंडी' का निर्माण कर रही है, उसने भी संजय लीला भंसाली को बतौर निर्देशक चुना. जब से नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी' की घोषणा की है, ये सुर्खियां बटोर रही है.


200 करोड़ में बनेगी हीरामंडी


लाहौर के रेड लाइट एरिया पर निर्धारित फिल्म 'हीरामंडी' बिग बजट की फिल्म है. 'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स इस फिल्म पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करेगा.


संजय लीला भंसाली को मिलेगी मोटी रकम


दिग्गज निर्माता-निर्देशक के टैलेंट का हर कोई दीवाना है, ऐसे में उन्हें सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के निर्देशन के लिए उनकी फीस 60 से 65 करोड़ रुपए होंगे.


मल्टीस्टारर फिल्म


'हीरामंडी' एक मल्टीस्टार फिल्म होगी, जिसमें कई सितारे एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोयराला, हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा भी नजर आएंगी. दिलचस्प बात ये है कि, संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने अपनी फीस भी कम कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में माधुरी लीड रोल में हो सकती हैं.


आलिया भट्ट ने फ्री में काम करने की जताई इच्छा


एक्ट्रेस आलिया भट्ट खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि, उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम किया है. वह हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थीं. यही नहीं, मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि, आलिया ने संजय से 'हीरामंडी' में फ्री में काम करने के लिए भी कह दिया, लेकिन निर्देशक के पास इस फिल्म में उनके लिए कोई रोल नहीं है. खैर, फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ें


KK Last Song: सिंगर केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' कल होगा रिलीज, गुलजार ने लिखे हैं बोल


CM Yogi Birthday: अक्षय कुमार और कंगना रनौत ने दी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई, जानें किसने क्या कहा