Sanjay dutt-Maanayata Dutt 14th Wedding Anniversary:  पत्नी मान्यता के लिए शादी की 14वीं सालगिरह को संजू बाबा ने खास तरीके से मनाया है. पत्नी की सेवा करते हुए संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने प्यार का इजहार किया. हाल ही में अपनी 14th एनिवर्सरी पर पोस्ट शेयर करते हुए मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने संजय दत्त का वो रूप दर्शकों को दिखाया जिसे देखने के बाद मान्यता क्या कोई भी हसीना उनपर दिल हार जाए. इस वीडियो में संजय दत्त अपनी बीवी के पैरों को दबाते नजर आ रहें हैं. व्हाइट कुर्ते पजामे में दूसरे सोफे पर बैठे संजू बाबा (Sanjay- Maanayata love story) बीवी के पैरों को दबाते हुए बड़े ही ज्यादा क्यूट लग रहें हैं.


इस वीडियो को शेयर करते हुए मान्यता ने भी अपने प्यार का इजहार किया है. वीडियो को शेयर करते हुए मान्यता ने कैप्शन में लिखा - मेरे सभी खुशनुमा दिन आपके साथ बिताए हुए हैं, हमेशा ऐसे ही रहना और आपको में हमेशा यूं ही प्यार करती रखूंगी... हैपी 14th एनिवर्सरी लव.






संजय दत्त और मान्यता दत्त की जोड़ी का नाम बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार है. संजय और मान्यता न साल 2008 में 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. संजय और मान्यता दत्त की प्रेम कहानी कम फिल्मी नहीं है. संजय दत्त की जिंदगी में कई लड़कियां आईं. इसकी गिनती तो आपने उनकी बायोपिक में देख ली होगी. संजय ने मान्यता से तीसरी शादी की थी. लेकिन मान्यता के जिंदगी में आने के बाद संजय दत्त ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिंदगी के बुरे वक्त में मान्यता ने संजय दत्त का हाथ थामे रखा. दो सालों तक एक दूसरे से डेट करने के बाद मान्यता और संजय ने शादी करने का फैसला ले लिया था. शादी के दो साल बाद मान्यता और संजय खूबसूरत जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने . संजय अक्सर अपने बच्चों के साथ फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.


ये भी पढ़ें :- Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया भट्ट ने कही बड़ी बात, बोलीं- 'मैं उनसे मन में शादी कर चुकी हूं'