Sanjay Dutt Controversy: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की लाइफ काफी उतार-चढ़ावों भरी रही है. निजी ज़िंदगी हो या प्रोफेशनल लाइफ, उन्होंने हमेशा बुरा से बुरा दौर देखा है और उससे उबरकर बाहर भी आए हैं. संजय दत्त की ज़िंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी. वह इतने ज्यादा ड्रग्स के आदी हो गए थे कि हमेशा नशे में डूबे रहते थे. दिन-रात वह ड्रग्स लेते थे और उनकी लाइफ पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी. संजय ड्रग्स के बिना एक मिनट नहीं रह सकते थे और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब वह बहनों के साथ कश्मीर के ट्रिप पर गए थे तो अपनी जूतों में ड्रग्स छुपाकर ले गए थे क्योंकि तब फ्लाइट में भी इतनी चेकिंग नहीं होती थी.


संजय के इस ड्रग एडिक्शन की भनक पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) को लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय ड्रग्स एडिक्शन से खुद परेशान हो गए थे और इससे छुटकारा पाना चाहते थे. उन्होंने अपने पिता से गुहार लगायी थी कि वो उन्हें नशे से छुटकारा दिलाने में मदद करें नहीं तो वो अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे. संजय की इस लत से सुनील दत्त से भी परेशान हो गए. उन्हें भी अपने बेटे को खोने का डर सताने लगा.




ऐसे में उन्होंने अपने बेटे को इस परेशानी से बाहर निकालने की ठानी और एक रिहेब सेंटर का पता लगाया. उन्होंने संजय को अमेरिका के एक रिहेब सेंटर में भेज दिया जहां संजय दो साल तक रहे. यहां जाने से संजय को फायदा हुआ और उन्होंने ड्रग्स से काफी हद तक छुटकारा पा लिया.




उन्होंने फिर फिल्मों में वापसी की और कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि संजय की मुश्किलें ड्रग्स से पीछा छूटने के बाद भी कम नहीं हुईं. पहले उन्होंने कैंसर से अपनी मां को खोया. फिर उनकी पहली पत्नी ऋचा का भी कैंसर से निधन हो गया. इसके बाद संजय का नाम मुंबई बम धमाकों में भी सामने आया और उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ी. 


Bollywood Punctual Stars: वक्त की पाबंद हैं करीना कपूर खान, फिल्म के सेट पर हमेशा समय से पहुंचती हैं एक्ट्रेस