बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लंबे समय से उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जिसकी वजह से फैंस को अब उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंतजार है. रणबीर कपूर इन दिनों वाराणसी में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी और आलिया भट्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर संदीप वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं. फैंस में रणबीर की फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है. हाल ही में आरआरआर के प्रमोशन के दौरान एसएस राजामौली ने संदीप से उनकी फिल्म को लेकर बातचीत की. तब संदीप ने रणबीर के किरदार के बारे में बातचीत की.
एसएस राजामौली और संदीप वांगा का चैट शो हुआ जिसमें एनिमल के बारे में उन्होंने बातचीत की. एसएस राजामौली ने रणबीर के किरदार के बारे में पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या एनिमल में उनका किरदार अर्जुन रेड्डी या कबीर सिंह जैसा हिंसक होने वाला है. इस पर संदीप ने कहा- एनिमल में रणबीर कपूर के किरदार और कबीर सिंह में कोई समानता नहीं है.
किरदार नहीं हैं एक जैसे जब राजामौली ने संदीप से पूछा कि जैसे फिल्म का नाम एनिमल है तो इसे सोचकर ही लग रहा है रणबीर का किरदार हिंसक होगा. ऑडियन्स के साथ मैं भी ये ही सोच रहा हूं. इस पर संदीप ने कहा- इसमें हिंसा है लेकिन किरदार एक जैसे नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा- मैं अपने एडी से कहता था कि अगर एनिमल में कबीर सिंह या अर्जुन रेड्डी की शेड्स हो तो. लेकिन नहीं किरदार और प्लॉट दोनों ही एकदम अलग हैं.
आपको बता दें एनिमल में रणबीर कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रह्मास्त्र की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: इस टीवी एक्टर से ब्रेकअप के बाद रोते हुए कटते थे दिव्यांका त्रिपाठी के दिन, कहा था- मेरे अंदर तूफान था
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं इमरान हाशमी, इन बिग बजट फिल्मों में आएंगे नजर