9 दिसंबर 2021 के दिन वो अटकलें सही साबित हो गईं जो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर कई साल से लगाई जा रही थीं. कैटरीना और विक्की ने शादी के बंधन में बंधने के लिए 9 दिसंबर का दिन ही चुना था. ये शादी सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में हुई जिसके फंक्शन दो दिनों तक चले. 

शादी के बाद खुद कैटरीना और विक्की ने कई तस्वीरें वेडिंग फंक्शन की शेयर की थी. वहीं अब कैटरीना कैफ की मां ने भी बेटी की शादी की तस्वीर शेयर कर खुशी जाहिर की है. इस तस्वीर में कैटरीना मां संग खूब ठुमके लगाती दिख रही हैं और उनकी मां भी बेहद खुश नजर आ रही हैं. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एक खास पल की अच्छी याद. हमें पंजाबी और बॉलीवुड के बेहतरीन संगीत पर डांस करने में कितना मजा आया! 

दोनों ने रजिस्टर्ड करवाई है शादीखबर है कि हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी को रजिस्टर्ड करवाया है. दोनों की शादी साढे 3 महीने पहले हुई थी और अब शनिवार को इन्होंने अपनी शादी को कोर्ट पहुंचकर रजिस्टर्ड करवाया. जिसके बाद ये कपल पूरे परिवार के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुआ था. कैटरीना कैफ की मां और विक्की कौशल का परिवार एक साथ डिनर करने रेस्ट्रोरेंट पहुंचा था. 

आज तक नहीं की है साथ में कोई फिल्मकैटरीना और विक्की के रिश्ते की खास बात यही है कि दोनों एक्टर्स हैं लेकिन आज तक इन्होंने कोई फिल्म साथ नहीं की है. बावजूद इसके इनकी लव स्टोरी कब परवान चढ़ी किसी को इसके बारे में पता ही नहीं चला. दोनों ने अपने रिश्ते को काफी सीक्रेट भी रखा. हालांकि मीडिया में ये खबरें थीं कि एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों ने कभी इन बातों को नहीं माना.  

ये भी पढे़ंः  ऐश्वर्या राय ने जब अपने प्यार को बचाने के लिए उठाया खतरनाक कदम, अमिताभ बच्चन को भी लगा तगड़ा झटका !