सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चल रहा है. आजकल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और साउथ के सेलेब्स की बचपन की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. आज इसी लिस्ट में सबसे ऊपर नाम इस छोटी बच्ची का है, वैसे बचपन की फोटो में ये एक्ट्रेस जितनी क्यूट लग रही है, उतनी ही क्यूट वह बड़े पर्दे पर भी दिखती हैं. अपनी क्यूट सी स्माइल से यह हसीना लाखों दिलों को दीवाना बना चुकी है. अगर साउथ अभिनेत्रियों की बात करें तो यह हसीना टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होती हैं. हाल ही में की एक फिल्म काफी हिट रही है, जिसमें इनका आइटम सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आया है. सोशल मीडिया पर लगातार दो-तीन महीने तक इस गाने का बज बना रहा. बड़े से बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी इनके इस गाने को रीक्रिएट करते दिखे थे.
 
ऐसे में साउथ एक्ट्रेस की फोटो वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों न आपके साथ एक गेम खेला जाए और इस एक्ट्रेस का नाम पहचाना जाए. अगर आप इस एक्ट्रेस का नाम पहचानते हैं तो बहुत ही बढ़िया और अगर नहीं तो हम आपको एक हिंट देंगे. आप उससे इस एक्ट्रेस को जानने की कोशिश कर सकते हैं, अगर आप हिंट के बाद इस एक्ट्रेस का नाम नहीं पहचान पाते तब जाकर हम आपको इनका नाम बताएंगे. इन दिनों यह साउथ एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के सबसे बुरे फेज से गुजर रही है. पति के साथ तलाक की खबरों के चलते छाई यह हसीना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. 
 

 
वैसे अधिकतर लोग एक्ट्रेस का नाम पहचान गए होंगे और अगर अभी तक इनका नाम कोई नहीं पहचान पाया है, तो उसके लिए बता दें ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा समांथा रुथ प्रभु हैं. जी हां फोटो में बिना दातों के दिख रही है क्यूट सी बच्ची साउथ एक्ट्रेस समांथा ही है.
 
सामंथा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन इस वक्त वह अपनी टूटी शादी के दर्द से निकलकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं. समांथा रुथ प्रभु ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ साल 2017 में लव मैरिज की थी. लेकिन 4 सालों बाद इनका यह रिश्ता 2021 में आकर टूट गया.