Samantha Item Song Fees: साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ (Samanth Ruth Prabhu) इन दिनों अपने हालिया रिलीज गाने ओ अंतावा को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. दर्शकों के बीच इस गाने की दीवानगी बढ़ चढ़कर बोल रही है. पिछले दिनों इस गाने की मेकिंग वीडियो सामने आई थी. अब इस गाने के लिए एक्ट्रेस को कितनी फीस मिली है, फिल्हाल यह खबर चर्चा में है.


सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa : The Rise) का धमाल जारी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं फिल्म की एक और खास बात है और वह है फिल्म का गाना 'ओ अंतावा' (Oo Antava) जिसे सामंथा रुथ प्रभु और अल्लू पर फिल्माया गया है. इस गाने के जरिए सामंथा ने पहली बार आइटम सॉन्ग किया है. इस गाने में एक्ट्रेस के डांस मूव्स की काफी तारीफ हो रही है. इस गाने की पॉपुलैरिटी जब इतनी ज्यादा है, तो जाहिर है इसके लिए फीस भी काफी अच्छी खासी वसूली गई होगी.


यह भी पढ़ें- Watch: भाबीजी के विभूती पर जब टूट पड़ी थीं लड़कियां, कपड़े तक आसिफ शेख के फाड़ दिए थे


पहले यह जान लीजिए की एक्ट्रेस ने इस फिल्म में करीब 3 मिनट का एक आइटम नंबर किया है. इस हिसाब से उन्हें जो फीस दी गई है, वह आपके सोच से परे होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा ने इस गाने के लिए पूरे 5 करोड़ रुपये वसूल किए हैं. बताया जा रहा है कि पहले इस डांस नम्बर को करने से एक्ट्रेस थोड़ा संकोच कर रहीं थी. मगर उन्हें खुद इस फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने मनाया तब जाकर वह इस गाने को करने के लिए तैयार हुईं.


यह भी पढ़ें- Facts About Allu Arjun's Pushpa: अल्लू अर्जुन और Rashmika Mandanna की 'पुष्पा' का पार्ट 2 होगा खास, जानिए फिल्म के बारे में खास बातें


कहा गया है कि, इस गाने में उन्हें पहले कुछ स्टेप्स से भी प्रॉब्लम थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे वह फ्लो के साथ गईं और उन्होंने गाने के डांस के किसी भी स्टेप्स में बदलाव नहीं करवाया. गाने में सामंथा के चर्चे देख खबरें आ रही हैं कि फिल्म 'पुष्पा पार्ट 2' के डांस नंबर के लिए भी उन्हें ही अप्रोच किया जा रहा है. बाहरहाल, यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि पार्ट 2 (Pushpa 2) के लिए किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा.