Maharashtra Corona Vaccine Mix: महाराष्ट्र में एक बच्चे को को-वैक्सीन की जगह वैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगाए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि 3 जनवरी से देश भर में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए कोरोना टीकीकरण का अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत इस आयु वर्ग के बच्चों को को-वैक्सीन की डोज लगनी है, लेकिन मुंबई की एक अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे को गलती से को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड की डोज लगा दी गई.


जानकारी के मुताबिक सांताक्रूज के एक 15 साल के बच्चे को मुंबई के सूर्या अस्पताल में को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड टीके की डोज लग गई है. बच्चे की मां ने बताया कि जिस दिन कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ उसी दिन वह अपने बच्चे के साथ अस्पताल गई और उसे टीका लगवाया, लेकिन बाद में पता चला कि यह टीका को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड का था. बच्चे की मां ने बताया कि मैंने 1 जनवरी को अपने बेटे की डिटेल्स कोविन पोर्टल पर रजिस्टर की थी.


अस्पताल ने कोविन पोर्टल में आए ग्लिच को बताई वजह


मामले के लेकर सूर्या हॉस्पिटल से अधिकारियों से बात करने पर इस बात की जानकारी मिली कि बच्चे के टीकाकरण के लिए मां ने कोविशील्ड वाले फॉर्म पर साइन किया है. वहीं मामले की तह में जाने पर पता चला कि जब बच्चे की मां ने टीकाकरण के लिए वैक्सीन की डोज बुक की थी तो कोविन पोर्टल में सूर्या हॉस्पिटल का अपॉइंटमेंट दे दिया था, जहां पर कोविशील्ड की ही डोज लगनी थी, जबकि वहां को-वैक्सीन की कोई डोज नहीं उपलब्ध थी. इस मामले में हॉस्पिटल के अधिकारियों ने कहा है कि यह कोविन पोर्टल पर आए ग्लिच की वजह से ऐसा मामला हुआ है, हालांकि हम बच्चे को अगले डोज के लिए पूरी मदद करेंगे.


बीएमसी अधिकारी ने कही ये बात


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीएमसी की हेल्थ अधिकारी अधिकारी डॉ मंगला कुमार ने कहा कि उन्होंने अस्पताल को एक लेटर जारी किया है और उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल ने अपनी गलती स्वीकार की है लेकिन पोर्टल में आए ग्लिच को भी इस भूल की वजह बताई है. अधिकारी ने कहा कि वह केंद्र सरकार से बच्चे के टीकाकरण के अगले डोज के लिए बात करेंगी.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Corona News: तीसरी लहर में भी ओमिक्रोन से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट मचा रहा तबाही, यहां जानें आंकड़े


Mumbai : ओमकार ग्रुप पर ED का एक्शन, 410 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क