Samantha Item Song: 'पुष्पा'  के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन  (Pushpa Box Office Collection) के साथ, रिपोर्ट्स कुछ और ही दावा करती हैं. कुछ कमियों के साथ एक अच्छी एंटरटेनर के रूप में पहचानी जाने वाली 'पुष्पा' को मिली-जुली समीक्षा मिली है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के शानदार प्रदर्शन के साथ, अभिनेत्री सामंथा (Samantha) को फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में उनके बोल्ड, ब्लिंगी स्पेशल नंबर (Samantha Item Number) के लिए सराहा जा रहा है.


सिनेमाघरों में 'पुष्पा' में सामंथा और अल्लू अर्जुन (Samantha And Allu Arjun) ताल पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. जैसा कि गाने को 'पुष्पा' के पहले भाग के अंत में अनुक्रमित किया गया है, दर्शक आइटम गीत पर मदहोश दिखाई दे रहे हैं. सामंथा का पहला विशेष सॉन्ग होने के कारण, 'ऊ अंतवा मावा ऊ अंतवा मावा' गीत को खूब प्रचारित किया गया है.


करीना-अमृता का कोरोना भूल पार्टी में जश्न मनाते दिखे करण जौहर-मलाइका अरोड़ा, घर सील होने के बावूजद पार्टी करने निकले Karan Johar



सामन्था (Samantha) की असीमित फॉलोइंग गाने के इर्द-गिर्द इस तरह के प्रचार के कारकों में से एक है, भले ही यह किसी अन्य सामान्य आइटम गीत की तरह लग रहा हो. सामंथा निर्विवाद रूप से अपने अब तक के सबसे सेक्सी अवतार में है क्योंकि उन्होंने बिना किसी अवरोध के अपने सामूहिक पक्ष को उजागर किया है. दूसरी ओर, सामन्था को 'शाकुंथलम' (Samantha Shakuntalam) के अलावा दो बहुभाषी फिल्मों में दिखाई देगी.


Anything For Love Video: प्यार का इजहार करने के लिए शो में कंटेस्टेंट को करना पड़ा ये काम, पूरा वीडियो कर देगा हैरान


पुष्पा (Pushpa) फिल्म के आइटम नंबर में एक्ट्रेस का स्मोकी अंदाज नजर आ रहा है. उन्होंने नीले रंग का ब्लाउज पहना है, जिस पर सिल्वर कलर की एंब्रॉयडरी हो रखी हैं. उनके बाल ग्लैमरस अंदाज में बिखरे हुए हैं और वो बेहद सिजलिंग नजर आ रही हैं. सामंथा (Samantha) की अदाये फैंस का दिल धड़का रही हैं. 



पुष्पा (Pushpa) द राइज फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) लीड रोल में है. पिछले दिनों ही खबर आई थी कि सामंथा इस फिल्म में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देने जा रही हैं और अब जल्द ही ये गाना सबके सामने होगा. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ये एक तेलुगु एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश के जंगलों में होने वाली लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है. ये फिल्म17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होने वाली है.फिलहाल ये फिल्म मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी. 


ये भी पढ़ें:


शादी के बाद पहली बार घर आए Vicky-Katrina, भरी भीड़ में हुआ कुछ ऐसा कि पति विक्की कौशल को यूं प्रोटेक्ट करती दिखीं पत्नी कैटरीना कैफ