Samantha Divorce Post: साउथ इंडस्ट्री के क्यूट कपल सामंथा रुख प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने बीते साल अपने अलग होने की जानकारी देकर हर किसी को चौंका दिया था. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने अलग होने की जानकारी दी थी. नागा और सामंथा के अलग होने की खबरें लंबे समय से सामने आ रही थीं मगर दोनों में से किसी ने उस पर रिएक्ट नहीं किया था. दोनों ने एक साथ अपने अलग होने की अनाउंसमेंट अक्टूबर 2021 में कर दी थी. मगर अब सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया है.
डिलीट किया तलाक का स्टेटमेंटसामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तलाक की जानकारी देने वाला स्टेटमेंट डिलीट कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट क्लिन कर रही थीं जिसकी वजह से उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो ये बात साफ है कि दोनों अब कभी साथ नहीं आने वाले हैं.
मना रही हैं वेकेशनसामंथा इन दिनों अपने वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वह स्विजरलैंड में हैं जहां की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वह स्कि कर रही है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- डे 4 जब जादू हुआ. सामंथा की इस तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
नागा चैतन्य ने तोड़ी चुप्पीतलाक की जानकारी देने के बाद नागा चैतन्य ने इस पर कोई बात नहीं की थी. कुछ समय पहले ही उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी थी. नागा ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि अगर वह खुश हैं तो मैं भी खुश हूं. ऐसी परिस्थिति में तलाक ही सही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय सामंथा अपने काम पर फोकस कर रही हैं. वह हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में आइटम सॉन्ग करती नजर आईं थीं. सामंथा की इस गाने के लिए काफी तारीफ हो रही है. उनका ये डांस नंबर बहुत पसंद किया जा रहा है.