बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे’ इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. सलमान खान हमेशा अपने फैन्स को किया हुआ वादा निभाने में कभी पीछे नहीं रहते. इसी का उदाहरण देते हुए उन्होंने देश के कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में होने के बावजूद अपनी फिल्म 'राधे : यॉर मॉस्टवॉन्टेड भाई को ईद पर रिलीज करने का फैसला किया है. आपको बता दें, ये फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. सभी फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइमेंट में है.

कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 2009 में आई फिल्म 'वॉन्टेड' की सीक्वल है. इसे लेकर हाल ही में सलमान खान ने खुद सच्चाई बता दी है. उन्होंने कहा कि, इसमें सिर्फ किरदार का नाम एक है. इसके साथ ही इस फिल्म का 'राधे' भी अपने किए कमिटमेंट पूरे करता है.

सलमान खान फिल्म में नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करते हैं, लेकिन फिल्म राधे में सलमान खान दिशा को किस करते हुए देखे जाएंगे. सलमान खान इस बात को लेकर बताते हैं कि, ‘इस सीन की शूटिंग के समय दिशा पटानी के मुंह पर टेप लगा हुआ था.’ वहीं जहां फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे तो उनके साथ दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. लोगों को घर बैठे ही इसे देखने का मौका मिलेगा. कोरोना चले जाने के बाद इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा.