Salim Khan Helen Marriage: सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) बॉलीवुड के लीजेंड्री स्क्रीन राइटर्स में से एक रहे हैं. सलीम खान भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चाओं में रह चुके हैं. सलीम साहब की पहली शादी सुशीला चरक के साथ हुई थी. सलीम खान और सुशीला की शादी साल 1964 में हुई थी और इस शादी से इनके घर सलमान, अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और एक बेटी अलविरा खान (Alvira Khan) का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि सलीम साहब से शादी के बाद ही सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया था. बहरहाल, अब आपको बताते हैं उस घटना के बारे में जिसके चलते सलीम साहब के घर में भूचाल आ गया था. असल में साल 1980 में सलीम खान ने हेलेन (Helen) से शादी कर ली थी. इस घटना से सबसे ज्यादा कोई आहत हुआ था तो वे सलमा खान ही थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलीम खान की दूसरी शादी की बात पता चलते ही सलमा डिप्रेशन में चली गई थीं. वहीं, सलमान खान समेत अरबाज और सोहेल भी इस बात से नाराज़ थे और उन्होंने भी शुरू-शुरू में हेलेन से बात बात नहीं की थी. हालांकि, जैसे-जैसे समय बीता सबकुछ ठीक होता चला गया था.