बिग बॉस 14 की आफ्टर पार्टी में अर्शी खान ने एक बड़ा और शानदार गोल्ड कलर वाला आउटफिट पहना था. जिसका मजाक उड़ने पर वह काफी खिलखिला कर हंस पड़ीं. पार्टी में सलमान खान ने उनकी इस ड्रेस को लेकर चिढ़ाया था. इसका खुलासा खुद अर्शी खान ने किया. दरअसल, ये ड्रेस लेडी गागा के सिल्वर कोट ड्रेस से प्रेरित था. लेडी गागा ने ये ड्रेस एमटीवी वीएमएएस 2020 में पहना था.


अर्शी खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"वो ड्रेस ही ऐसा था. फिनाले के बाद जब शैलेट पार्टी में पहना था, तो सलमान साब भी देख रहे थे और बोले,'अर्शी, क्या पहन के आई है?'" अर्शी ने कहा कि जबसे डिजाइनर ने ये आउटफिट उन्हें भेजा था, उन्होंने इसे बिग बॉस 14 की आफ्टर पार्टी में पहनने का फैसला किया था.


सलमान खान ने किया ये फनी कमेंट


अर्शी ने आगे कहा कि इस ड्रेस को लेकर सलमान खान ने उन्हें टीज और फनी कमेंट किया. उन्होंने बताया कि सलमान खान ने कहा था,"तू बिग बॉस का सोफा पहन कर आई है." सलमान खान के इस रिस्पांस पर अर्शी खान खिलखिलाकर हंस पड़ी थीं. बिग बॉस 14 में उनके हंसने का अंदाज काफी पसंद किया गया था.





डाइट सब्या ने तैयार किया था ड्रेस


अर्शी खान ने लेडी गागा के इस फ्यूचरिस्टिक ड्रेस को रीएसेम्बल करने डाइट सब्या को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और मजाक किया कि वो हेलटमेट लगाना भूल गईं. अर्शी खान ने हंसते हुए कहा,"मैंने डाइट सब्या को मैसेज किया था. वो फिशवाउल जो लगाया था उसके ऊपर लेडी गागा ने, मैंने सिर्फ इतना बोला और उसने कहा,'मैं वो लगाना भूल गई, सॉरी'."





बिग बॉस में जाने से मां खुश


इसके अलावा, बिग बॉस 14 के बारे में बात करते हुए अर्शी ने कहा कि उनकी मां उन्हें स्क्रीन पर देखकर काफी खुश हुईं. हालांकि, उन्होंने विकास गुप्ता और उनके परिवार पर कमेंट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा,"क्यूं बेवजह की तफसीलें पेश करें, कि ऐसा हुआ या वैसा हुआ? फायदा क्या है इन सब चीजों का."


ये भी पढ़ें-


परिणीति चोपड़ा की फिल्म The Girl on the Train आज नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने कहा- Spoilers किसी को ना दें


Tanu Weds Manu फिल्म के 10 साल पूरे, Kangana Ranaut ने कहा- श्रीदेवी के बाद सिर्फ मैं ही करती हूं कॉमेडी