Salman Khan Neice Alizeh Bollywood Debut: बॉलीवुड में जल्द ही एक और स्टारकिड की एंट्री होने वाली हैं. दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. अलिजेह सलमान की बहन अलवीरा (Alvira Khan) और अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) की बेटी हैं. इस फिल्म का निर्माण सलमान खान, अतुल और अलवीरा अग्निहोत्री करेगें. जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने ही इस फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. 


सलमान खान जल्द करेंगे फिल्म का ऐलान


खबरों के मुताबिक अलिजेह अग्निहोत्री पिछले दो सालों से एक्टिंग, डांसिंग और ड्रामा सीख रही हैं और अब उन्हें लगता है कि वो बॉलीवुड में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं. सलमान खान अलिजेह से बहुत जुड़े हुए हैं. इसलिए वो खुद ही फिल्म के निर्माण और तकनीक पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर डायरेक्शन तक की सभी बातें फाइनल की जा रही हैं. इस फिल्म का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शंस और अतुल अलवीरा के प्रोडक्शन हाउस रील लाइफ प्रोडक्शंस के तहत किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अगले साल 2022 में शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि इसकी रिलीज डेट 2023 में हो सकती हैं. 



अलिजेह इससे पहले भी इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी हैं. उनका ज्वैलरी शूट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था. इस शूट में उनकी सादगी और खूबसूरती पर फैंस फिदा हो गए थे. खुद सलमान खान ने उनके इस शूट की तारीफ की थी. उनकी तारीफ करते हुए सलमान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि "बेटा आप बहुत सुंदर लग रही हो." अलिजेह कुछ साल पहले ही लंदन से पढ़ाई पूरी करके लौटी हैं. वो पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहीं थी.



अलीजेह कुछ साल पहले लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी करके लौटी हैं. तभी से वो बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. कोरोना की वजह से उनकी डेब्यू में थोड़ी देर जरूर हुई लेकिन अब जल्द ही ये इंतजार खत्म होने जा रहा है.  


ये भी पढ़े-


Nora Fatehi Dance: Awez Darbar संग Kusu Kusu गाने पर थिरकीं Nora Fatehi, किया इतना जबरदस्त डांस


Nora Fatehi Dress: नोरा फतेही का छलका दर्द, बोलीं- गाने में पहननी पड़ी ऐसी ड्रेस, हालत हो गई खराब